Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
रविवार यह सूर्यदेव का वार माना जाता है. यहाँ पर सूर्यदेव के बारे में इमेजेस एवं सन्देश है…अपने मित्र एवं परिवार से सूर्यदेव को हनुमानजी के इमेजेस शेयर करे.
शुभ रविवार ॐ सूर्याय नमः एही सूर्य! सहस्त्रांशों! तेजो राशे ! जगत्पते ! अनुकंप्यम मां भक्त्त्या गृहाणार्घय दिवाकरः ।
शुभ रविवार ॐ सूर्य देवाय नमः सूर्योदय की पावन बेला सूर्य देव को है प्रथम प्रणाम, नैसर्गिक यह लालिमा से प्रभु मेरा तुम करो कल्याण.
शुभ रविवार ॐ सूर्य देवाय नमः सूर्योदय की पावन बेला सूर्य देव को है प्रथम प्रणाम नैसर्गिक यह लालिमा से प्रभु मेरा तुम करो कल्याण. प्यारी-सी सुबह का प्यारा सा नमस्कार
शुभ रविवार ॐ आदित्याय नमः आदित्यस्य नमस्कारं ये कुर्वन्ति दिने दिने। जन्मान्तरसहस्त्रेषु दारिद्र्यं नोपजायते ।। अर्थ : जो लोग सूर्यको प्रतिदिन नमस्कार करते हैं, उन्हें सहस्त्रों जन्म दरिद्रता प्राप्त नहीं होती।
शुभ रविवार ॐ सूर्य देवाय नमः मैं सूर्य भगवान के उस श्रेष्ठ स्वरूप प्रातः समय का स्मरण करता हूं, जिसका मंडल ऋग्वेद है, तनु यजुर्वेद है और किरणें सामवेद हैं तथा जो ब्रह्मा का दिन है, जगत की उत्पत्ति, रक्षा और नाश का कारण है तथा अलक्ष्य और अर्चित्यस्वरूप है।
शुभ रविवार ॐ सूर्याय नमः त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बंधुश्व सखा त्वमेक त्वमेव विद्या द्रविडम त्वमेव, त्वमेव सर्वम् मम देव देवा. अर्थः आप ही माता है, आप ही पिता है, आप ही बंधु हैं और आप ही सखा हैं, आप ही विद्या है और आप ही धन है, हे देव आप मेरे सर्वेसर्वा है! सब जग ईश्वररूप है.
शुभ रविवार ॐ आदित्याय नमः ॐ सूर्य देवाय नमः एको धर्मः परं श्रेयः क्षमैका शान्तिरुत्तमा । विद्यैका परमा दृष्टिरहिंसैका सुखावहा || भावार्थ – अकेले धर्माचरण से ही परम मोक्ष प्राप्त होता है औरकेवल धर्म-मार्ग ही परम कल्याणकारी है, केवल क्षमा ही शांति का सर्वश्रेष्ठ उपाय है, केवल ज्ञान ही परम संतोषकारी है तथा केवल अहिंसा ही सुख प्रदान करने वाली है।
ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात्। सृष्टिकर्ता प्रकाशमान परामात्मा के तेज का हम ध्यान करते हैं, परमात्मा का वह तेज हमारी बुद्धि को सद्मार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करें। शुभ रविवार ॐ सूर्याय नमः
शुभ रविवार ॐ सूर्य देवाय नमः हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना, खुशियों का दिन हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
शुभ रविवार ॐ आदित्याय नमः एहि सूर्य! सहस्त्रांशो ! तेजो राशे ! जगत्पते! अनुकम्प्यं मां भक्त्यागृहाणार्घ्य दिवाकर ! अर्थ- हे सहस्त्रांशो ! हे तेजो राशे! हे जगत्पते ! मुझ पर अनुकंपा करें। मेरे द्वारा श्रद्वा-भक्तिपूर्वक दिए गए इस अर्घ्य को स्वीकार कीजिए, आपको बारंबार शीश नवाता हूं।
शुभ रविवार ॐ आदित्याय नमः ॐ असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतं गमय ॥ ॐ शान्ति शान्ति शान्तिः ॥ हे प्रभु हम सभी को असत्य से सत्य की राह दिखाना, हम सभी को अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाना, हम सभी को मृत्यु से अमरत्व की तक ले चलना। ॐ शांति शांति शांति।
शुभ रविवार ॐ सूर्य देवाय नमः ॐ मित्राय नमः । ॐ रवये नमः। ॐ भानवे नमः। ॐ खगाय नमः । ॐ पूष्णे नमः। ॐ अर्काय नमः। ॐ मारीचाय नमः। ॐ आदित्याय नमः । ॐ सावित्रे नमः। ॐ भास्कराय नमः। ॐ हिरण्यगर्भाय नमः ।
जो है जगत का पालनहार, सात घोड़ों की है जिनकी सवारी, न कभी रुके, न कभी देर करे, ऐसे है हमारे सूर्य देव, आओ मिलकर करे उनकी पूजा.
शुभ रविवार ॐ जय सूर्य भगवान.
सारथी अरूण हैं प्रभु तुम,
श्वेत कमलधारी। तुम चार भुजाधारी॥
अश्व हैं सात तुम्हारे, कोटी
किरण पसारे। तुम हो देव महान॥
शुभ रविवार: ॐ सूर्य देवाय नमः
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।
शुभ रविवार ॐ जय सूर्य भगवान.
तुम हो त्रिकाल रचियता,
तुम जग के आधार ।
महिमा तब अपरम्पार ॥
प्राणों का सिंचन करके,
भक्तों को अपने देते ।
बल बृद्धि और ज्ञान ॥
शुभ रविवार ॐ जय सूर्य भगवान.
पूजन करती दिशाएं, पूजे
दश दिक्पाल। तुम भुवनों के प्रतिपाल॥
ऋतुएं तुम्हारी दासी, तुम
शाश्वत अविनाशी। शुभकारी अंशुमान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…॥
शुभ प्रभात ॐ सूर्य देवाय नमः
रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान…
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।
शुभ रविवार ॐ जय सूर्य भगवान,
जय हो दिनकर भगवान ।
जगत् के नेत्र स्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा ।
धरत सब ही तव ध्यान, ऊँ जय सूर्य भगवान ॥
शुभ रविवार
सूर्यदेव की किरणें लेकर आएं खुशियाँ और समृद्धि,
शुभ रविवार
रविवार का दिन हमें सूर्यदेव की पूजा और ध्यान में लगाने का मौका देता है,
जो हमें ऊँचाईयों तक पहुँचा सकता है।
शुभ-रविवार
रविवार का दिन हमें सूर्यदेव के आगमन का उत्साह बनाए रखता है,
जो हमें नई ऊँचाईयों तक पहुँचा सकता है।
शुभ रविवार
सूर्यदेव के प्रकाश से रविवार का दिन आपके लिए आनंदमय हो, ऐसी कामना है।
शुभ रविवार
सूर्यदेव के आशीर्वाद से रविवार का दिन हमें नई ऊर्जा और संजीवनी देता है।
शुभ रविवार
सूर्यदेव के प्रकाश से आपका जीवन सुखद और समृद्धि से भरा रहे।
शुभ रविवार
सूर्यदेव की किरणों से आपका जीवन सुखद और समृद्धि से भरा रहे।
शुभ रविवार
सूर्यदेव की किरणों में लिपटे रहने से आपका मन हमेशा प्रकाशमय रहे।
शुभ रविवार
सूर्यदेव के आगमन से आपका जीवन प्रकाशमय हो, ऐसी मेरी शुभकामना है।
Tag: Smita Haldankar