Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
सोमवार वार यह शिवजी का वार माना जाता है. यहाँ पर शिवजी के बारे में इमेजेस एवं सन्देश है…
अपने मित्र एवं परिवार से सोमवार को शिवजी के इमेजेस शेयर करे.
Download Image
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।
Download Image
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
Download Image
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको।
जय शिव शंभो, हर हर महादेव
Download Image
ॐ नमः शिवाय शुभ सोमवार
आप सभी को स्नेह भरा प्रातः वंदन, प्रणाम, अभिनंदन
भगवान् श्री भोले नाथ एवं माता पार्वती जी की कृपा और
आशीर्वाद से आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी हो और
आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि सैदेव बनी रहे।
Download Image
शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
Download Image
शुभ सोमवार जय शिवशंकर
कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम।
Download Image
शुभ सोमवार ॐ महेश्वराय नमः
ध्यानमग्न रहते सदा, पर्वत पर है वास ।
सबकी भोलेनाथ जी, करते पूरी आस ।।
Download Image
शुभ सोमवार
द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम् ॥
परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम् ।
सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥
वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे ।
हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥
एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः ।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥
ॐ नमः शिवाय
भगवान भोले नाथ की कृपा से आपका हर पल शुभ सुंदर सुखद एवं खुशियों से भरा हो।
Download Image
शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय
शिव सृजन है और विनाश भी,
शिव मंदिर है और शमशान भी,
शिव आदि है और अनंत भी।
Download Image
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।
शुभ सोमवार जय शिवशंकर
Download Image
विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।
शुभ सोमवार जय शिवशंकर
Download Image
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय
Download Image
शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय
कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर।
Download Image
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।
शुभ सोमवार जय भोलेनाथ
Download Image
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय
Download Image
शुभ सोमवार महादेव की कृपा से आपके सभी मनोरथ सिद्धध हो।
Download Image
शुभ सोमवार ॐ श्री गणेशाय नमः
ॐ पार्वती पत्ये हर हर महादेव
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता हैं और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान् हैं.
Download Image
शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय
ईश्वर से कुछ मागने पर न मिले तो नाराज न होना।
क्योकि, ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि वह देता जो आपके लिए अच्छा होता है!!
Download Image
शुभ सोमवार
भगवान शिव आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
विश्व का कण कण शिवमय हो,अब हर शक्ति का अवतार उठे।जल थल और अम्बर से फिर,बम बम भोले की जय जयकार उठे।
Download Image
शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
Download Image
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।
Download Image
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
Download Image
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं
Download Image
शुभ प्रभात शुभ सोमवार
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे चक्रतुन्दय धीमहि। तन्नो नंदी: प्रचोदयात॥
Download Image
शुभ सोमवार
सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नमः।।
Download Image
शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है….
हर हर महादेव
Download Image
शुभ सोमवार – जय महाकाल
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
Download Image
शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,
100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।
Download Image
ॐ नमः शिवाय शुभ सोमवार
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
Download Image
शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।
Download Image
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
Download Image
शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी।
नीलकंठ महादेव की जय, ॐ नमः शिवाय
Download Image
शुभ प्रभात शुभ सोमवार
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा भोलेनाथ देता है, दिल खोल कर देता है।
Download Image
सुबह-सुबह ले शिव का नाम, करले बन्दे ये शुभ काम..
ॐ नमः शिवाय शुभ सोमवार
Download Image
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
शुभ सोमवार
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।
Download Image
शुभ सोमवार हर हर महादेव
जब आत्मविश्वास है तो में आपमें हूँ और
जीस क्षण आत्मविश्वास नहीं तब आप मुझमे है।
Download Image
ॐ नमः शिवाय
तुझसे ही दुनिया की शुरुआत,
तुझसे ही अंत, तु ही निरंतर…
शिव ही पवित्र,
शिव ही परम सत्य,
सत्य ही तो है सुंदर…
हर हर महादेव…
सुप्रभातम… शुभ सोमवार…
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar