Slogans on World Aids Day in Hindi

Slogans on World Aids Day in HindiDownload Image
खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ,
एड्स के बीमारी से पूरे परिवार को बचाओ।

अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें,
एक से अधिक व्यक्ति से यौन संबंध ना रखें.

एड्स बीमारी को न समझे कम,
प्रतिरोधक क्षमता को करता है कम.

एड्स बीमारी फैलने के मुख्य तीन कारण,
असुरक्षित यौन संबंध, रक्त का आदान-प्रदान और माँ से शिशु में संक्रमण।

सम्बन्ध बनाते वक्त सावधानी रखो,
एड्स से खुद को बचाये रखो.

एड्स पीड़ितों के प्रति रखो सम्मान,
एड्स दिवस पर चलाओ जागरूकता अभियान।

एड्स के विषय में सही जानकारी न होना,
इस बीमारी को कुछ ज्यादा ही बड़ा बनाता है.

शिक्षण संस्थानों में यौन शिक्षण व जागरूकता बढ़ाएं,
एड्स की बीमारी को हम सब मिलकर पूरी तरह मिटाएं

एड्स एक है जानलेवा बीमारी,
इसको खत्म करना सबकी जिम्मेदारी।

एड्स होने पर नहीं घबराएं,
सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाएं।

भेदभाव नहीं है उपचार,
एड्स पीड़ितों को बाँटें प्यार।

विश्व एड्स दिवस मनाएंगे,
विश्व भर में जागरूकता फैलायेंगे।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment