Chhath Puja Hindi Shayari

छठ्ठ पूजा शायरी

✐ आओ छठ मैया की पूजा से हम सभी पाप कर्म धो लें,
आगे कोई भूल न हो, मां से ऐसा आशीर्वाद ले लें।
हर अच्छी इच्छा सबकी मां पूरी करके जाए
ऐसा वरदान मिले कि जीवन खुशियों से भर जाए।।

✐ इस छठ पर आपको मिले, इच्छा पूर्ति का वरदान
अगली छठ तक पूरे हों, आपके सभी अरमान
छठ मां बहन हैं, सूर्य देव हैं उनके भाई
हमारी तरफ से आपको, छठ पर्व की बधाई।।

✐ सात घोड़ों के रथ पर होकर सवार,
सूर्यदेव पधारे सभी प्रियजनों के द्वार
सुख मिले, समृद्धि मिले और संपत्ति हो अपार
छठ पर्व पर आपको हम सभी का प्यार।।

✐ सुबह उगा है सूरज, अर्घ्य सांझ को देना है
पूरे दिन हमें छठ मैया का नाम लेना है,
अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।।

✐ कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात।
सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत
सुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद।।

✐ रथ पे होके सवार
सूर्या देव आये आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपार
छठ पर्व की सुभकामनाये
मेरा आप करे स्वीकार
!!! छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ !!!

✐ कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार
सुख संपति मिले आपको अपार
छठ की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं

✐ छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

✐ सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!

✐ खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूँ ही बनी रहे हमारी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

✐ सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

✐ निसर्ग को वंदन करें
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें
छठ पूजा के शुभ अवसर पर
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

✐ आया है भगवान सूर्य का रथ
आज हे मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार

✐ मंदिर की घंटी , आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

Leave a comment

Statcounter