Dahi Handi Message In Hindi

Dahi Handi Message In Hindi
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है
आप सभी को कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई

बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन
ऐसे भगवान को मेरे सच्चे दिल से नमन
जन्माष्टमी की शुभकामनाये

माखन खावे, शोर मचावे,
गोपियों के संग रास रचावे।
मुरली बजाके मन हर्षाये,
मेरो नटखट नन्द गोपाल।
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी।

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये।

माखन का कटोरा
मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू
बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद
कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको
जन्माष्टमी का त्यौहार

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.

माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

दही की हांडी, बारिश की फुहार, माखन चुराने आए नंदलाल, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार दही हांडी की शुभकामनाएं।

Leave a comment

Statcounter