भगवान धन्वन्तरि का जन्म ‘कार्तिक कृष्ण पक्ष’ की त्रयोदशी के दिन हुआ था इसी दिन को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जानते हैं. भगवान धन्वन्तरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था इसलिए इस दिन लोग बर्तन या चाँदी-सोने के समान खरीदते हैं. ऐसा मान जाता हैं कि इससे धन में कई गुणा वृद्धि होती हैं.
घर को सजाये हैं,
माँ लक्ष्मी को बुलाये हैं,
जब माँ लक्ष्मी आएँगी
सुख-शांति-समृद्धि साथ लायेंगी.
यह धनतेरस आपके लिए कुछ ख़ास हो,
दिलों में खुशियों का और घर में सुख का वास हो,
हीरो-मोती से सजा आपके सर का ताज हो,
मिटे दूरियाँ, सब आपके पास हो,
ये धनतेरस आपके लिए बहुत ख़ास हो.
हैप्पी धनतेरस
आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी माता का वास हो,
संकटों का नाश हो,
सुख और शांति का वास हो.
धन-धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करे पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्वारक.
हैप्पी धनतेरस |
धनतेरस का प्यारा त्यौहार,
जीवन में आपके लायें खुशियाँ अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी मनो कामनाएँ हो आपकी स्वीकार.
हैप्पी धनतेरस |
धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियाँ लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया.
सोने का रथ, चांदी की पाली,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई.
हैप्पी धनतेरस
माँ लक्ष्मी पधारे आपके द्वार,
आपको मिले सुख-सम्पत्ति अपार.
हैप्पी धनतेरस
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे.
हैप्पी धनतेरस
धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं,
सबके घर में खुशियाँ लाता है,
गरीब हो या राजा इस दिन
घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है.
धनतेरस की बधाई
आपका बढ़े कारोबार,
मिले आपको खुशियाँ अपार,
माँ लक्ष्मी आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्यौहार.
माँ लक्ष्मी देने आशीर्वाद आयें,
सुख समृद्धि साथ अपने लायें,
खुशियाँ बस जाए जीवन में आपके
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये.
खुशियों अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी अबकी बार हो.
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनयें
धन की ज्योति का प्रकाश,
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभ कामनाएं
घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये उपहार ही उपहार
धनतेरस की हार्दिक बधाई
एका दिवसासाठी सूर्य चमकतो, एका तासासाठी मेणबत्ती,
एका मिनिटासाठी मॅचस्टिक,
परंतु एक इच्छा कायमचे दिवस चमकू शकते,
म्हणून माझी इच्छा आहे
धनतेरस, चमकणारा जीवन … !!
धन्य धनतेरस घ्या
धनतेरस का शुभ दिवस आला,
सबके लिए नवीन खुशया आणले,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपले घर
आणि सदा आप पे सुख सुखो की छाया ||
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
धन आपके पास इतना हो कि
कदमों में आपके हो जमाना,
आपके लिए इस धनतेरस
मेरी यही है शुभकामना.
हैप्पी धनतेरस
सिर पर आपके माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो.
शुभ धनतेरस
माँ लक्ष्मी के पैरों में शीश को झुकाता हूँ,
बिन माँगे ही अपार धन-सम्पत्ति पाता हूँ.
माँ लक्ष्मी हम गरीबों पर अपनी कृपा बनाये रखना,
जब आपकी जरूरत हो तो बिन बुलाये चले आना.
शुभ धनतेरस
धनतेरस में बरसे धन,
दीवाली पे खुश हो गया मन,
आपने रहे हरदम संग,
खुशियों से भरा रहे मन.
माँ लक्ष्मी की सभी करते हैं पूजा,
क्योंकि धन-दौलत से बड़ा नहीं कोई दूजा.