Diwali Messages In Hindi

Diwali Messages In Hindi
✐ देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
अमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

✐ मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना
शुभ दीपवाली

✐ कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार
शुभ दीपवाली

✐ पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार
दिवाली की शुभकामनाएं

✐ देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

✐ धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की शुभकामनाएं

✐ बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

✐ ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं

✐ दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार
दिवाली की हार्दिक बधाई

✐ दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली

✐ दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपवाली

✐ दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की शुभकामनाएं

✐ दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
शुभ दीवाली

✐ दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली
फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली
की शुभकामनाएं!

✐ दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!

✐ ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात
लाए,
धन और शौहरत की
बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

✐ झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली
आपके घर आँगन में धन धान्य सुख समृद्धि और
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आए.
शुभ दीवाली

✐ जगमग थाल सजाओ,
मंगल दीप जलाओ,
अपने घरों और दिलों में
आशा की किरण जगाओ……!!
शुभ दीवाली

✐ दीपावली की शुभ बेला में
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
और अपने मन का अन्धकार मिटायें.
शुभ दीपावली

✐ दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
शुभ दीपावली

Leave a comment

StatCounter - Free Web Tracker and Counter