Hariyali Teej Wishes Hindi Shayari

Hariyali Teej Wishes Hindi Shayari
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

तीज है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली,
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए,
सावन जल्दी आयो रे
हरयाली तीज की हार्दिक बधाई

बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाय चारों ओर हरियाली
ये हरयाली का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरयाली तीज की बधाई

मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

चंदन की खुशबू,
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार

पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्यौहार

हरियाली तीज का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े है झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

मदहोश कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु में सखियों के साथ
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

आया रे आया हरयाली तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं

Leave a comment

Statcounter