चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।
Happy Karwa Chauth !
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये, माथे पर अपने सिन्दूर लगाए, निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में, रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।
Happy Karwa Chauth !
पूरा दिन है आज हमारा उपवास, पति आये जल्दी यही है आस, ना तोडना हमारी ये आस, क्योंकि आज है करवा चौथ, आज के दिन मत करना हमारा उपहास।
Happy Karwa Chauth !
आपका साथ मुझे जीवन भर मिले, हर सुख दुःख मे आप सदा मेरे संग रहे।
Happy Karwa Chauth !
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है, आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है।
Happy Karwa Chauth !
सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे, एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।
Happy Karwa Chauth !
इस जीवन मे मुझे जो मिला है तेरा साथ, दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियो का आगाज़।
Happy Karwa Chauth !
सनम का चाँद सा चेहरा जब तक न हो निगाहों मे.. कहाँ करवा चौथ तब तक, कहाँ कोई दिवाली है।
Happy Karwa Chauth !
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।
Happy Karwa Chauth !
चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ, तुझे लग जाये मेरी भी उमर गम रहे हर पल जुदा।
Happy Karwa Chauth !
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है, दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है।
Happy Karwa Chauth !
खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन। Happy Karwa Chauth !
करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
Happy Karwa Chauth !
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं , कब तूँ आएगा पिया , अपने हाथों से पानी पिलाकर , कब गले लगाएगा पिया तू।
Happy Karwa Chauth !
बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूंही प्रेम बंधन में बंधे रहे,
मेरे दिल की बस यही आशा है!
शुभ करवा चौथ
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे प्यार का!