मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाये.
हैप्पी जन्माष्टमी
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है,
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है;
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है। हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।
बंसी बजाकर सबको है नचाया,
माखन चुराकर भी खूब है खाया,
जिसने दुनिया को खुशी से जीना सिखाया,
उस कान्हा के जन्मदिन का त्यौहार है आया।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।
माखन खावे, शोर मचावे,
गोपियों के संग रास रचावे।
मुरली बजाके मन हर्षाये,
मेरो नटखट नन्द गोपाल।
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी।
होता है प्यार क्या,
दुनिया को जिसने बताया;
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया।
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है।
हैप्पी बर्थडे कृष्णा।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
यमुना तट पर विराजे है,
मोर मुकुट पर,कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है
आप सभी को कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन
ऐसे भगवान को मेरे सच्चे दिल से नमन
जन्माष्टमी की शुभकामनाये
सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार;
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
शुभ जन्माष्टमी!
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
जन्माष्टमी के इस अवसर पर ,
हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्मआष्टमी!
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई.
राधा के दिल में कृष्ण,
राधा के साँसों में कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,
लोग तो बस यही कहेंगे –
“राधे कृष्ण राधे कृष्ण”
कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
माखन मिशरी चुरा कर जिसने खाया,
गोपियों के संग जिसने रास रचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की,
जिसने मुरली बजा कर सबको नचाया,
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढाया.
जय हो कृष्ण कन्हैया की.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ