✐ दो शब्द क्षमा के जीवो को खुशहाल करते है
टकराव दूर होता है, खुशिया हज़ार देते है
खुश रहे खुशिया बाटे, महान उसे कहते है
अंतरमन से क्षमायाचना
✐ भुल होना प्रकृति है
मान लेना संस्कृति है
इसलिये की गई गलती के लिये
हमें क्षमा करे
उत्तम क्षमा
✐ जीवन यात्रा में चलते चलते
स्वार्थ, मोह, अज्ञानतावश
हुई समस्त भूलो के लिये
सच्चे स्वच्छ ह्रदय से
क्षमायाचना करते हुए
हम आपके स्नेह मैत्री भाव की कामना करते है
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ आपके सुख की हरदम
प्रभु से करते कामना
अनजाने में तीर चल जाते है
जिंदगी का करते सामना
आपका दिल दुखे
ऐसी नहीं थी हमारी भावना
फिर भी भूलवश हुई
गलती के लिये
दोनों हाथ जोड़कर
करते है क्षमायाचना
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ जाने अनजाने में हम से कोई भूल हुई
या हमने आपका दिल दुखाया हो तो
मन, वचन, काया से “उत्तम क्षमा”
समभाव रखते हुए “पर्युषण” महापर्व पर
हम आपसे मन, वचन, काया से “क्षमा याचना” करते है |
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ भूल से अगर कोई भूल हो गई
तो भूल समझकर भूल जाना
मगर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से हमें मत भूल जाना
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ कर जाते है शरारत क्योंकि थोड़े शैतान है हम
कर देते है गलती क्योंकि इन्सान है हम
ना लगाना हमारी बातों को दिल से
आपको तो पता है कितने नादान है हम
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ छोटा सा संसार
गलतिया अपार
आपके पास है क्षमा का अधिकार
कर लीजिये निवेदन स्वीकार
उत्तम क्षमा
✐ 1 दिन के 24 घंटे
1 घंटे के 60 मिनिट
1 मिनिट के 60 सेकंड
एक हजार लम्हे
हजार लम्हे में 1 ही आवाज
उत्तम क्षमा
✐ सुरज जैसे अंधेरा दूर करे, पानी जैसे प्यास दूर करे
वैसे ही पर्युषण क्षमावाणी पर्व पर आप हमारी
सारी गलतीयों और भूल-चुक को क्षमा करे
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ जाने में अनजाने में
मन के वचन सुनने में
अगर टुटा हो आपका मन
तो क्षमावाणी के पर्व पर दे दीजिये
हमें क्षमा का दान
उत्तम क्षमा
✐ इस छोटी सी ज़िन्दगी में
हमारी आपकी छोटी सी मुलाकात में
कभी भी, कहीं भी, हमारी वजह से
आपकी चाँद सी मुस्कान चली गई होतो
हमें क्षमा करे। उत्तम क्षमा
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ मन, वचन, काया से जानते हुए
अजान्ते हुए आपका दिल दुखाया होतो
आपसे उत्तम क्षमा
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ “क्षमा वीरस्य भूषणं”
विगत वर्ष में जाने अनजाने में
हमारी कोई भूल से आपके कोमल दिल को
ठेस लगी हो तो मन, वचन, काया से उत्तम क्षमा
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ 365 दिन, 12 महीने, 52 सप्ताह,
8760 घंटो, 525600 मिनिटों, 876031536000 सेकंड्स
में हमारे तरफ से कोई जाने अनजाने में गलती हुई हो
या दिल दुखाया हो तो बारम्बार हाथ जोड़कर उत्तम क्षमा |
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ अनजाने में , अनचाहे भी, भूल कभी भी हो सकती है
जीवन के उन क्रूर पलों में, भूल भी हो सकती है
जीवन के उन क्रूर पलों की, भूल हमारी माफ़ करे
क्षमा पर्व है, क्षमा दान है, क्लेश का अंत करे
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं
✐ कुछ गलतियाँ जानते
कुछ गलतियाँ अजानते
कुछ कडवी वाणी से
किसी कारण आपका दिल दुखाया हो तो
मन वचन काय से उत्तम क्षमा
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं