✍️ सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें अपार
हैप्पी मकर संक्रांति
✍️ नजर सदा हों ऊँची, सिखाती है पतंग
इस संक्रांति में हमें
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी
पतंगों को भी काटना चाहिए
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें
✍️ ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
✍️ काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
✍️ ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
✍️ कागज अपनी किस्मत से उड़ती है,
और
पतंग अपनी काबिलियत से…
इसलिए
किसमत साथ दे या ना दे…
पर काबिलियत हमेशा साथ देती…
काबिल बनो… कामयाबी झक मारके पीछे दौड़ेगी…
हेप्पी मकरसंक्रांति
✍️ तनमें मस्ती, मनमें उमंग
चलो सारे एक संग, आज उडायें आकाशमें पतंग
उछाल हवामें संक्रांतीके रंग
मकरसंक्रांतीकी शुभकामनाएँ
✍️ छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
✍️ तन में मस्ती, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर ले आकाश में अपने रंग
हैप्पी मकर संक्रांति
✍️ हो मिठास की बोली, मीठे और हर वक्त मीठी जुबान
त्योहार है मकर संक्रांति का और आपको भी हमारा यही पैगाम
है यह मौसम ख़ुशी का
गुड और तिल का
पतंग उड़ाने का
शांति और समृद्धि का
मकर संक्रांति की शुभकामनाये
✍️ तिल पकवानो की मिठास ज़िन्दगी में भरिये,
पतंगों की तरह आकाश मि बुलंदी पाइए,
और अपनी मेहनत की डोर से उस बुलंदी को सम्भाल कर रखिये।
मकर संक्रांत की शुभकामनाये
✍️ मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार
✍️ इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
✍️ मीठे गुड़में मील गया तिल
उडी पतंग ओर खिल गया दिल
हर पल सुख ओर हरदिन शांती
आपके लिये हेप्पी हो मकरसंक्रांती का दिन
✍️ मीठी बोली, मीठी जुबाँन,
मकरसंक्रांती का यही है पैगाम
Take Sweet,
Talk Sweet &
Be SWEET
हेप्पी हो मकरसंक्रांती
✍️ आपकी सफलता का पतंग
ऊंची उड़ान भरें इस सदिच्छा के साथ
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभेच्छा!
✍️ मंदिर की घंटी, आरती की थाल,
नदी के किनारे सुरज की लाल,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार..
✍️ तिल हम हैं, गुड़ आप
मिठाई हम हैं, मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही
आज शुरुआत
आप को हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति
✍️ पल-पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी न हो कांटो से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना।
✍️ मंदिर में बजी घंटियां
सजी हैं आरती की थाली
सूरज की रोशनी किरणों के साथ
हैप्पी मकर संक्रांति
✍️ मकर संक्रांति
आपके लिए तिल-गुड़ जैसी मीठी
और पतंग जैसी ऊंची
उड़ान लेकर आए
मकर संक्रांति की मुबारक
✍️ बासमती चावल हों और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्योहार…
✍️ होकर साथ हम उड़ायें पतंग और
भर ले आकाश में अपने रंग..
संक्रान्ति पर हमारी यही शुभकामना…!!!!
✍️ जिंदगी आपकी खुँशियो से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
✍️ मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
✍️ छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
✍️ गुड़ और तिल की मिठास
आसमां में कुलांचें भरती पतंगों की आस
इस संक्रांति आपके जीवन में ऐसा ही हो उल्लास।