N = Nav Chetna | नव चेतना
A = Akhand Jyoti | अखंड ज्योति
V = Vighna Nashak | विघ्न नाशक
R = Ratjageshwari | रत्जगेश्वरी
A = Anand Dayi | आनंद दई
T = Trikal Darshi | त्रिकाल दर्शी
R = Rakhan Karti | राखन कारती
A = Anand Mayi Maa | आनंद मई माँ
यह नवरात्रि आपके जीवन में प्रकाश का दीप जलाए
आपको मेरी ओर से नवरात्रि की ढ़ेरो शुभकामनायें
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि.
माँ दुर्गे,
माँ अंबे,
माँ जगदांबे,
माँ भवानी,
माँ शीतला,
माँ वैष्णो,
माँ चंडी,
माता रानी
मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे.
जय माता दी.
दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया.
हैप्पी नवरात्रि
माता न मैं पैसा चाहूँ
न मैं चाहूँ तुमसे ऊँचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना माँ
आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद
शुभ नवरात्रि
जग सारा है माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
शुभ नवरात्रि
चारों और है छाया अँधेरा
कर दे माँ रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा
तू जो आये सामने हो जाये सवेरा
शुभ नवरात्रि
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
नवरात्रि की शुभकामनाएं
जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति के आधार है माँ
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ
जय माता दी
हैप्पी नवरात्रि
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
हैप्पी नवरात्रि
नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे
हैप्पी नवरात्रि
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
आपको नवरात्रि के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्री