✐ प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा
और राधा का नाम कृष्ण होता है।
राधा रानी के प्राकट्य दिवस
“राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
✐ राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी। हैप्पी राधा अष्टमी।
✐ कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा;
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा। जय श्री राधेकृष्ण…!!
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
✐ एक तरफ साँवले कृष्ण,
दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी। हैप्पी राधा अष्टमी।
✐ प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी। हैप्पी राधा अष्टमी।
✐ हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन,
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
✐ राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार।
राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
✐ पता नहीं मजाक था
या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और
उसने श्याम लिखा था।
हैप्पी राधा अष्टमी।
✐ अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
✐ किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई…..!!
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई …..!!
हैप्पी राधा अष्टमी।
✐ प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
हैप्पी राधा अष्टमी।
✐ मटकी तोड़े, माखन खाए
फिर भी सबके मन को भाये;
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये…!!!!
राधा रानी के प्राकट्य दिवस
“राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
✐ अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
राधा रानी के प्राकट्य दिवस
“राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
✐ राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
✐ राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था.
जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा मोहित होने लगी,
जिसे कभी न देखा था उसने,
उससे मिलने को व्याकुल होने लगी।
राधा रानी के प्राकट्य दिवस
“राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
✐ राधा ने श्री कृष्णा से पूछा
प्यार का असली मतलब क्या होता है,
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा
जहाँ मतलब होता है वहां प्यार ही कहाँ होता है।
हैप्पी राधा अष्टमी।