वीणावादिनी, शुभ्रवसना,
मंद-मंद मुस्कुराती हंस पर विराजमान
मां सरस्वती के पूजन से
मानव जीवन का अज्ञान रूप दूर होकर
ज्ञान का प्रकाश प्राप्त होता है।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
तू स्वर की दाता हैं,
तू ही वर्णों की ज्ञाता.
तुझमे ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया दे अपना आशीष.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
बिन बुलाए भी जहां
जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
माँ जब भी तुझको पुकारा है
बिन मांगे सब पाया है
ए माँ मेरी गुनाहों को
मेरे मैं कुबूल करता हूँ
मोक्ष दे दे मेरी माँ
बस यही आशा रखता हूँ
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
किताबों का साथ हो,
पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो,
पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन,
हर वार हो मुबारक सरस्वती पूजा का त्यौहार,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
श्वेताम्बर हैं जिसका
हंस हैं वहाँ जिसका
वीणा, पुराण जो धारण करती
ऐसी माँ शारदा मैं करू तेरी भक्ति.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
हो जाओ तैयार, माँ सरस्वती आने वाली है।
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं।
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से
गूँज उठेगा आँगन।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए
कमल पुष्प पर आसक्त माँ
देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभ कामनाए