“फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते है,
सुखा पेड़ और मुर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते ।
कदर किरदार की होती है… वरना…
कद में तो साया भीइंसान से बड़ा होता है..!!“
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
ईस कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना पडता हैं।
भगवान सिर्फ लकीरें देते हैं,
रंग हमें ही भरने पडते हैं।।
दुख में स्वयं की एक अंगुली ही आंसू पोछती है
जबकि सुख में दसों अंगुलियां ताली बजाती है;
जब आपका शरीर ही ऐसा करता है
तो दुनिया से क्या गिला_शिकवा करना…!!
शुभ प्रभात !!
खुश रहना मतलब यह नहीं की सबकुछ ठीक है,
इसका मतलब यह हैं की
अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सिख लिया हैं।
शुभ प्रभात शुभ दिन
शुभ प्रभात
मन को समझनेवाली ‘माँ ‘और भविष्य पहचाननेवाला ‘पिता’
यही इस दुनिया के एकमात्र ज्योतिषी है !!
ज़िन्दगी में खोये पल को ला नहीं सकते
मगर हौसलें or विश्वाससे
आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते हैं !!!
शुभ प्रभात
आनंद का क्षण और अन्न का कण कभी मत छोड़िये
जहाँ मिले, जब मिले, जैसा मिले, जितना मिले लेते रहिये।
शुभ प्रभात
जिसकी सोच मे आत्मविश्वास की महक है उसके इरादो मे हौसले की मिठास है,और जिसकी नीयत मे सच्चाई का स्वाद है,उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है
शुभ प्रभात
मेरे गुरु कहते है …मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधुरा नहीं होता
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ..
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
आजकी प्यारी बात
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माइल करे
तो जितनेवाला अपनी जीत की खुशी खो देता है
स्माइल का यही रहस्य है
शुभ दिवस
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो!!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है!!
जिन्दगी एक हसीन ख्वाब है….
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!
शुभ प्रभात
अहँकारी व्यक्ति, कभी क्षमा नहीं माँग सकता,
कमजोर व्यक्ति, कभी क्षमा नहीं कर सकता ।
क्षमा माँगना, नम्र व्यक्ति का गुण है,
और क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण ।
आपका दिन शुभ हो
जो निखर कर बिखर जाए वो “कर्तव्य”है और..
जो बिखर कर निखर जाए वो “व्यक्तित्व “है..!!
वक़्त आपका है ? चाहो तो सोना बना लो ?
और चाहो तो सोने में गुज़ार दो….
दुनिया आपके “उदाहरण” से बदलेगी…
आपकी “राय” से नहीं !!
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो