सुप्रभात
सेवा करने की शिक्षा हमे सूर्य से लेनी चाहिए
जो हमेशा बिना किसी छुट्टी के, बिन किसी भेदभाव के
इस संसार को रोशन करता रहता हैं.
सुप्रभात
जब आप एक कृतज्ञ हृदय के साथ दिन की शुरूआत करते हैं
तो आपकी अन्तरात्मा प्रकाशित हो जाती हैं.
कोशिश करो की कोई हम से न रूठे !
जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे !
रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ !
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे
सुप्रभात
सुप्रभात!
दो प्यारी बाते
अपने आँसुओ को इतना मेंहगा करदो की
कोई उसे खरिदने की कोशीश ना करे
ओर अपनी हसी को इतना सस्ता करदो की
हर कोई उसे पाने की चाहत करे
आपका दिन खुशहाल रहे…
सुप्रभात
रोज तारीख बदलती है, रोज दिन बदलते हैं…
रोज अपनी उमर भी बदलती है…रोज वक्त भी बदलता है…
हमारे नजरिये भी…वक्त के साथ बदलते हैं…
बस एक ही चीज है …जो नहीं बदलती…
और वो हैं….. हम खुद…….
और बस ईसी वजह से….
हमें लगता है कि अब जमाना बदल गया है!!
सुप्रभात
मेरे पास वक्त नहीं उन लोंगो से नफरत करने का.. जो मुझसे नफरत करते हें
कयौंकी में बीझी हुँ… उन लोंगोमें..जो मुझसे प्यार करते हें..!
आपका दिन खुशहाल रहे
सुप्रभात
प्रतिभा ईश्वर से मिलती है, आभारी रहें,
ख्याति समाज से मिलती है, आभारी रहें,
लेकिन मनोवृत्ति और घमंड स्वयं से मिलते हैं, सावधान रहें।
राम राम जी
“सुप्रभात“
रचनात्मक बनिए, जीत आपकी ही होगी
“जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते|
वे हर काम को अलग ढंग से करते है|”
“प्रत्येक सफल व्यक्ति में एक खूबी समान रूप से
पाई जाती है और वह खूबी है – रचनात्मकता”
रचनात्मक बनिए, काम करने के तरीकों में बदलाव लाइए,
खुद पर विश्वास कीजिए जीत आपकी ही होगी|
खूबसूरत जिंदगी का राज है दुआ कीजिए। दुआ दीजिए और दुआ लिजिए।
सुप्रभात
करीब हो या दूर फर्क नहीं पड़ता।
जो कदर करता है वो दूर होकर भी पास है.
जो पास होकर भी भावनाओं को न समझे
वो पास होकर भी बहुत दूर है।
सुप्रभात