सुप्रभात हिंदी संदेश

सुप्रभात
सेवा करने की शिक्षा हमे सूर्य से लेनी चाहिए
जो हमेशा बिना किसी छुट्टी के, बिन किसी भेदभाव के
इस संसार को रोशन करता रहता हैं.

सुप्रभात
जब आप एक कृतज्ञ हृदय के साथ दिन की शुरूआत करते हैं
तो आपकी अन्तरात्मा प्रकाशित हो जाती हैं.

कोशिश करो की कोई हम से न रूठे !
जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे !
रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ !
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे
सुप्रभात

सुप्रभात!
दो प्यारी बाते
अपने आँसुओ को इतना मेंहगा करदो की
कोई उसे खरिदने की कोशीश ना करे
ओर अपनी हसी को इतना सस्ता करदो की
हर कोई उसे पाने की चाहत करे
आपका दिन खुशहाल रहे…

सुप्रभात
रोज तारीख बदलती है, रोज दिन बदलते हैं…
रोज अपनी उमर भी बदलती है…रोज वक्त भी बदलता है…
हमारे नजरिये भी…वक्त के साथ बदलते हैं…
बस एक ही चीज है …जो नहीं बदलती…
और वो हैं….. हम खुद…….
और बस ईसी वजह से….
हमें लगता है कि अब जमाना बदल गया है!!

सुप्रभात
मेरे पास वक्त नहीं उन लोंगो से नफरत करने का.. जो मुझसे नफरत करते हें
कयौंकी में बीझी हुँ… उन लोंगोमें..जो मुझसे प्यार करते हें..!
आपका दिन खुशहाल रहे

सुप्रभात
प्रतिभा ईश्वर से मिलती है, आभारी रहें,
ख्याति समाज से मिलती है, आभारी रहें,
लेकिन मनोवृत्ति और घमंड स्वयं से मिलते हैं, सावधान रहें।
राम राम जी

“सुप्रभात“
रचनात्मक बनिए, जीत आपकी ही होगी
“जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते|
वे हर काम को अलग ढंग से करते है|”
“प्रत्येक सफल व्यक्ति में एक खूबी समान रूप से
पाई जाती है और वह खूबी है – रचनात्मकता”
रचनात्मक बनिए, काम करने के तरीकों में बदलाव लाइए,
खुद पर विश्वास कीजिए जीत आपकी ही होगी|

खूबसूरत जिंदगी का राज है दुआ कीजिए। दुआ दीजिए और दुआ लिजिए।
सुप्रभात

करीब हो या दूर फर्क नहीं पड़ता।
जो कदर करता है वो दूर होकर भी पास है.
जो पास होकर भी भावनाओं को न समझे
वो पास होकर भी बहुत दूर है।
सुप्रभात

सुप्रभात अनमोल सुविचार

सुप्रभात
अगर स्वभाव रखना है तो
उस दीपक की तरह रखो,
जो बादशाह के महल में भी
उतनी ही रोशनी देता है,
जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में…

प्रातः प्रणाम
इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना।
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दों से,
इतना रहम तू मेरे भगवन मुज़पे बनाये रखना।?

2 पल की है जिंदगी,
इसे जीने के 2 उसूल बना लो,
रहो तो फूलो की तरह और
बिखरों तो खूश्बू की तरह
हँसते रहो… हँसाते रहो…
स्वस्थ रहो.. मस्त रहो…
सुप्रभात मित्र

सुप्रभात
जहाँ सूर्य की किरण हो,
वही प्रकाश होता है;
जहाँ भगवान के दर्शन हो,
वही भव पार होता है;
जहाँ संतो की वाणी हो,
वही उद्धार होता है और;
जहा प्रेम की भाषा हो,
वही परिवार होता है।

गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है
उसकी फरियाद ना कर
जो होगा वो होकर रहेगा
तु कल की फिकर में
अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर
हंस मरते हुए भी गाता है और
मोर नाचते हुए भी रोता है.
ये जिंदगी का फंडा है
दुखो वाली रात नींद नहीं आती
“और” खुशी वाली रात कौन सोता है
सुप्रभात शुभ दिन

ईश्वर के न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है
पर पीसती बहुत बारीक है!
भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह…
सुप्रभात

परमात्मा शब्द नही जो तुम्हे
किताब में मिलेगा..
परमात्मा मूर्ति नही जो तुम्हे
मंदिर में मिलेगा..
परमात्मा इंसान नही जो तुम्हे
समाज में मिलेगा..
“परमात्मा तुम स्वंय हो जो तुम्हे..
अपने भीतर मिलेगा”
सुप्रभात

दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा,
“प्रेम” और “स्नेह” का होता है ..!
जो जमीन पर नहीं,
दिलों में उगता है ..!!
“राहत” भी अपनों से मिलती है, “चाहत” भी अपनों से मिलती है ..!
अपनों से कभी रूठना नहीं,
क्योंकि,”मुस्कुराहट” भी सिर्फ,अपनों से मिलती है ..!!
सुप्रभात शुभ दिन

परखता तो वक्त है, कभी हालात के रूप मे, कभी मजबूरीयों के रूप मे,
भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है !
जीवन में कभी किसी से, अपनी तुलना मत करो,
आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है ।
सुप्रभात शुभ दिन

“क्षमा” कितनी खुशनसीब है
जिसे पाकर लोग अपनों को याद करते है,
“अहंकार” कितना बदनसीब है
जिसे पाकर लोग अक्सर अपनों को ही भूल जाते है..
☀सुप्रभात☀

अगर किसी परिस्थिती के लिए
आपके पास सही शब्द नहीं हैं ..
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये.
शब्द उलझा सकते हैं …
पर मुस्कराहट हमेशा
काम कर जाती है …!!!
Keep Smiling
सुप्रभात
आज का दिन शुभ हो

जिवन मे दो ही नियम है
मित्र सुख मे हो तो आमंत्रण के सिवा जाना नही !
मित्र मुसीबत मे हो तो आमंत्रण का इतजार करना नहीं ..
सुप्रभात

*कस्तूरी*
जब धन कमाते हैं
तो घर में “चीजें” आती हैं,
लेकिन.,
जब कीसी की दुआयें कमातें हैं
तो धन के साथ
“खुशी”, “सेहत” और “प्यार”
भी आता है…
*सुप्रभात दोस्तों …*

स्वयं को माचिस की तिल्ली ना बनाएं
जो थोडा सा घर्षण लगते ही सुलग उठे
स्वयं को वो शांत सरोवर बनाएं
जिसमें अगर कोई अंगारा भी फेंके
वो भी शांत हो जाए।
।।सुप्रभात।।।।जयश्रीकृष्ण।।

अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार जिसके पास होते हैं
उसे दुनिया की कोई भी ताक़त हरा नहीं सकती..!! सुप्रभात

मन की आंखो से
प्रभु का दीदार करो…
दो पल का है अन्धेरा
बस सुबह का इन्तजार करो…
क्या रखा है आपस के बैर मैं
छोटी सी है ज़िंदगी बस…
हर किसी से प्यार करो….!
सुप्रभात

फूलो की तरह मुस्कुराते रहिये … 🙂
भंवरों की तरह गुनगुनाते रहिये …
चुप रहने से रिश्ते भी उदास हो जाते है …
कुछ उनकी सुनिये कुछ अपनी सुनाते रहिये …
भूल जाइये शिकवे शिकायतों के पलों को …
और …
छोटी छोटी खुशियों के मोती लुटाते रहिये .
जय श्री कृष्णा

नयी सुबह के हिंदी सुविचार

हर सुबह एक नयी शुरुआत है, एक नया आशीर्वाद,
एक नयी आशा। ये एक परफेक्ट दिन है
क्योंकि ये भगवान का उपहार है।
गुड मोर्निंग

हर दिन जागिये और जीवन के लिए आभारी रहिये।

हर दिन शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता हैं.

हर सुबह एक नई ताजगी लेकर आती हैं, हमें भी उसी ताजगी के साथ कुछ नया करना चाहिए.

हर सुबह की शुरुआत अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखकर करों.

सुबह खिले हुए फूलों को देखना, चिड़ियों की चहचहाहट सुनना, सूर्य की किरणों के साथ ताजें हवा को महसूस करना, हमें अंदर से उत्साहित करते हैं.

जैसे सूर्य की आने से पहले उसकी किरणें अंधकार का नाश कर देती हैं उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में भी दुखों का नाश हो.

सूर्य की पहली किरण ख़ुशी दे आपको, दूसरी किरण प्यारी हंसी दे आपको और तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे.

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!

हर सुबह आपकी कहानी में एक नया पेज शुरू कर देती है। आज इसे महान बनाएं।

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है। लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है। इसलिए, होप फॉर द बेस्ट ! गुड डे एंड गुड लक।

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना… ये दिन है अधूरा!

जब आप सुबह उठें, सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है – आप साँसे ले सकते हैं, सोच सकते हैं, खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं।

गुड मोर्निंग हिंदी छोटे सुविचार

सेल्फी नहीं पर कभी किसीका दर्द खीच सको तो कोशिश करना, दुनिया तो क्या खुद ईश्वर भी उस तस्वीर को Like करेंगे !!
गुड मोर्निंग

जिन्दगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती हैं उसे “कल” कहते हैं.

सूर्य बोलते नही उनका प्रकाश परिचय देता हैं ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोले, अच्छे कर्म करते रहे वही आपका परिचय देंगे.

जैसे सूर्योदय होने से अन्धकार दूर हो जाता हैं वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएं शांत हो जाती हैं
– Good Morning

जिन्हें ख्वाब देखना पसंद हैं उन्हें राते छोटी लगती हैं और जिन्हें ख्वाब पूरा करना अच्छा लगता हैं उन्हें दिन छोटा लगता हैं.

सेवा करने की शिक्षा हमे सूर्य से लेनी चाहिए जो हमेशा बिना किसी छुट्टी के, बिन किसी भेदभाव के इस संसार को रोशन करता रहता हैं.

हर रोज जब आप उठें, आइना देखें और खुद के एक अच्छी मुस्कान दें। मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है।

उस जीवन से प्रेम करो जिसे तुम जी रहे हो, उस जीवन को जियो जिससे तुम प्रेम करते हो।

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।

ये मायने नहीं रखता कि तुम्हारी ज़िन्दगी कितनी अच्छी या बुरी है, हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो कि तुम अब भी ज़िंदा हो।

कुछ भी असंभव नहीं है जब भगवान आपकी तरफ हो।

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!

अगर तुम अपने सपनो को साकार करना चाहते हो तो पहली चीज जो करनी है वो है जागना।

एक छोटा सा कदम एक महान सफर की शुरुआत हो सकता है।