हमें नहीं पता कौन सी बात
आखिरी हो;
ना जाने कौन सी मुलाक़ात
आखिरी हो;
इसलिए सबको याद करके
सोते हैं हम;
क्योंकि पता नहीं ज़िंदगी की
कौन सी रात आखिरी हो।
शुभ रात्री शुभ स्वप्न
Good Night Friends
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है.
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है,
ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है,
अगर मिल जाये तो वह आपने की तरह है,
और अगर न मिले तो सपने की तरह है।
दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है,
सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे तो ही अच्छा है।
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये
भेजा है तारों को तुम्हे सुलाने के लिए,
आया है गगन में चाँद तुम्हे लोरी सुनाने के लिए,
खो जाओ अब इस मीठी रात के सपनों में तुम,
सुबह भेजेंगे सूरज तुम्हे जगाने के लिए।
इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
जितनी प्यारी है सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी।
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स
रात आती है तारें लेकर,
नींद आती है ख़्वाब लेकर,
दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आये कल,
तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर…
गुड नाईट मेरे प्यारे दोस्त!!