नजरो में नजारा देखा,
ऐसा नजारा नहीं देखा,
आसमान में जब भी देखा
मेरे #भीम जैसा #सितारा नहीं देखा…
जय भीम…
ना छुरी रखता हुँ,
ना पिस्तोल रखता हुँ,
जय भिम वाला हुँ,
दिल में जिगर और इरादों में तेज़ धार रखता हुँ…
Happy Ambedkar Jayanti
हम जब चलते है तो देखने वालों का #दिल मचल जाता है,
हम जब ठहरते है तो #तूफान भी ठहरता है,
हमें बदलने की #कोशीस भी मत करना,
क्योंकि अगर हम बदलते है तो सारा #इतिहास बदल जाता है…
जय भीम
Happy Ambedkar Jayanti
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।
सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं
अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं
जो भूल गये भिम के एहसान को हमेशा
ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।