Parshuram Jayanti Messages In Hindi

परशुराम जयंती शुभकामना संदेश

जय परशुराम
परशु प्रतीक है शौर्य व ताकत का,
राम प्रतीक है मर्यादा,
सत्य-सनातन व धर्म का,
उसी तरह परशुराम
शास्त्र व शस्त्र का अनुठा संगम हैं।

गुरु है वो कर्ण के…
अंतर जाने
अनंत और मरण के..
नमन करता
सारा संसार जिसे..
बने जल भी अमृत
उनके चरण से..
परशुराम जयंती की शुभकामनाएं

परशुराम
शस्त्र और शास्त्र के
समन्वय का नाम है,
संतुलन जिसका काम है।
अक्षय तृतीया को जन्मे हैं,
इसलिए परशुराम की
शस्त्रशक्ति भी अक्षय है
और शास्त्र संपदा भी अनंत है।

शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी,
यही पाठ सिखा गए हैं हमें योगी !
भगवान् परशुराम जयंती की बधाई

‘परशु’ प्रतीक है पराक्रम का।
‘राम’ पर्याय है सत्य सनातन का।
इस प्रकार परशुराम का अर्थ हुआ
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक।

भगवान विष्णु के दशावतार में छठे अवतार
भगवान परशुराम माने जाते हैं।
क्रोध और दानशीलता में
उनका कोई सानी नहीं है।
शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता सिर्फ
भगवान परशुराम ही माने जाते हैं।
भगवान शिव ने उन्हें मृत्युलोक के
कल्याणार्थ परशु अस्त्र प्रदा‍न किया
जिससे वे परशुराम कहलाए।
वे परम शिवभक्त थे।

परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

आओ सब मनाये परशुराम जयंती
लेकर प्रभु का नाम करे गुणगान
माँगे आशिष परमेश्वर से जप कर उनका नाम
जय परशुराम
हैप्पी परशुराम जयंती

परशुराम चाप शर कर में राजे
ब्रह्मसूत्र गल माल विराजे
मंगलमय शुभ छबि ललाम की
आरती की श्री परशु राम की
हैप्पी परशुराम जयंती

गुरु है वो करण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे
बने जल भी अमृत उनके चरण के
हैप्पी परशुराम जयंती

शेरनी की नस्लें, सियार पैदा नहीं करती
ब्राह्मण की मां गद्दार पैदा नहीं करती
सुनो दुनिया वालो…!
भेड़ियों की ताकत से चीते मरा नहीं करते और
परशुराम के दीवाने किसी से डरा नहीं करते…
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

ब्राह्मण बदलते हैँ तो नतीजे बदल जाते हैँ
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैँ
कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते
पैदा तो होते है बस नाम बदल जाते हैँ
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

!! शांत है तो श्रीराम है !!
!! भड़क गए तो परशुराम है !!
!! जय श्री राम !!
!! जय श्री परशुराम !!

Leave a comment