Sai Baba Jayanti Hindi Messages

साईं बाबा जयंती शुभकामना संदेश

बाबा जी मेरा भी खाता खोल दो शिरडी दरबार में,
बाबा जी आता जाता रहूँ मैं शिरडी की पवित्र भूमी पर
बाबा जी जो भी सेवा हो मेरी लगा देना
बस अपने ~चरणों का दास बना कर
शिरीडी में रख लेना जय हो बाबा जी की..!
साईं बाबा जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए!

साई कहते है,
अगर कोई भक्त मेरा ध्यान करता है,
मेरे नाम का स्मरन करता है,
और मेरे तप का गुणगान करता है,
तो इसमें उसका उद्धार निश्चित है,
इस तरह वह कर्म से मुक्त हो जाता है,
और मैं सदा उसके साथ रहता हूँ…

दुःख हो या फिर सुख हो, सांई जी को हमेशा याद करो, सहारा हैं साईं जी हम सबका, बाबा से ही फरियाद किया करो,
चिन्ता चिता समान हैं, चिंता में ना अपना समय बरबाद करो, कैसे भी हो हालात सांई जी पर ही विश्वास करो।
साईं बाबा जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए!

ॐ साई राम….सबका मालिक एक….
आओ..
साई बाबा से हम दुआं मांगे….
जीने की एक नयी राह मांगे….
अपने लिए तो बहुत मांगा होगा…
चलो आज…
सभी के लिए दुआं मांगे….
साईं बाबा जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए!

देख ले भज कर साई साई
साईया दौड़े आते हैं.
काम अधूरे जीवन के
साईया खुद कर जाते है.
डोर सौंप के देख ले पगले,
संकट सब टल जाते हैं.
काम अधूरे जीवन के सब,
साईया खुद कर जाते हैं!
साईं बाबा जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए!

ॐ साई राम…सबका मालिक एक….
चाह अगर उनकी मुस्कान की होगी….
तो मेरे ” साई ” मुस्कुराएँगे जरुर….
प्यार अगर दिल से करोगे…..
तो मेरे ” साई ” निभाएँगे जरुर….
कितने भी काँटे क्यूँ न हो राहों में….
आवाज अगर दिल से दोगे तो…
मेरे ” साई ” आएंगे ज़रूर…..
साईं बाबा जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए!

ऐसा चढ़ा साई तेरी प्रीत का रंग,
के डूब गए तेरी भक्ति के रंग में..
चढ़ी रहे तेरे भक्ति की खुमारी,
छाया रहे तेरे नाम का सरूर…
बोलो श्री साई नाथ महाराज जी की जय!
साईं बाबा जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए!

मेरे “साँई” का~ दरबार सबसे न्यारा है,
उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा है,
सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा है,
पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना, सब कुछ तुम~ सब पर वारा है.!!
Om Sai Ram Jai Sai Ram
साईं बाबा जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए!

Leave a comment

Statcounter