✐ उसे खुशियों का क्या पैगाम भेजूं,
जो खुद खुशी की मूरत हो,
जन्मदिन पर तुम्हारे क्या तोहफा भेजूं,
तुम खुद खुदा का एक नायाब तोहफा हो,
जन्मदिन मुबारक हो.!
✐ गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके,
खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके,
मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही –
और हम बने रहे दिल में आपके…
✐ हर पल तो खुसबो में खिले
चमके सदा दिन रात तेरे
खुद को कभी तनहा न समझ न
मेरी दुआ है साथ तेरे
✐ तारीफ आपकी इस अंदाज़ से हो बयां
की तस्बिया न कोई बाकी रहे
हर्फ़ आखिर ये दुआ है खुदा से
की उसकी रहमत सदा आपके पास रहे
✐ रंगों से भरी दुनिया हो आपकी,
चांद सितारों से सजी हो दुनिया आपकी,
फूलों में बसे आशियाना आपका,
आपके जन्मदिन पर बस यही दुआ है रब से,
हैप्पी बर्थडे।
✐ आज का खास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिंदगी के साथ जो आयी है खुशियाँ खूब सारी,
वो खुशियों कि बहार मुबारक हो आपको…
✐ तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी
✐ नए बरस का आगाज़ हो चला जाना
तुम्हे मुबारख साल गिरा का दिन अपना
सदा खुश रहो तुम अपनी ज़िन्दगी
यही दुआ है मेरी ओ जाने जाना
✐ जन्मदिन है तुम्हारा,
दिल में हमारे बाहर है,
मुबारकबाद देने आया हूं जन्मदिन की,
क्योंकि पार्टी जो लेनी है तुमसे,
हैप्पी बर्थडे…
✐ हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
ऐसा ही पुरा जिवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जिन्मदिन हो…
✐ मेरीयही Kamna है Ki ऐसा Subh दिन बार-बार आये
तुम्हारी हस्ती हुई ज़िन्दगी की राहों में
हज़ारों फूल लुटाती हुई बहार आये
✐ फूलों की तरह आप भी मुस्कुराते रहे,
ठंडी हवा की तरह आपके जीवन में खुशियां बहती रहे,
दुआ है रब से आपकी हर मनोकामना पूरी होती रहे,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयां…
✐ मुस्कान आपके होंटो से कहीं जाये नही,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो बूरा ना हो वो ख्बाव कभी आये नही…
✐ हसीं चेहरे की ताबिंदगी मुबारक हो
तुझे ये जन्मदिन की खुसी मुबारक
✐ हवाओं में चली है मोहब्बत की खुशबू
लगता है आज कोई सुहाना दिन आया है
मेरे यार का जब पड़ा संस
तो पता चला उसका हैप्पी बर्थडे आया है
✐ संसार की सारी खुशियां मिले तुम्हें,
तुम्हारे जीवन में खुशियों के दीप जले,
जो तुम चाहो वो तुम्हें मिले,
हजारों सालों तक जिओ मेरे प्यारे भैया,
जन्मदिन मुबारक हो…
✐ खुशी की हर एक सौगात मुबारक हो आपको,
रोशन हो जाए आपका घर खुशियों की बारिश से,
हर पल अपनों के बीच और सुख से बीते,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक हो आपको।
✐ फूलो ने अमृत का जाम भेजा है ,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है ,
मुबारक हो आपको आपका जनम दिन ,
तहे -दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
✐ जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चांद सितारों ने भी तुमको निहारा होगा,
जन्नत भी धरती पर आने को हुई होगी,
जब खुदा ने तुम को धरती पर उतारा होगा,
हैप्पी बर्थडे…
✐ खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…
✐ दुआ मिले मां से, खुशियां मिले सब से,
साथ मिले अपनों से, रहमत मिले रब से,
हम मिले आपसे, जिंदगी बन गई तब से,
आबाद रहो, खुश रहो, स्वस्थ रहो यही दुआ है रब से,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
✐ बर्थडे है आपका देते हैं हम यह दुआ , एक बार जो मिल जाएं हम होंगे न कभी जुदा,
साथ देंगे जिंदगी भर का यह है हमारा वादा, जान लूटा देंगे तुझपे, है यह अपना इरादा
✐ हर राह आसान हो , हर राह पे खुशियां हो ,
हर दिन खूबसूरत हो , ऐसा ही पूरा जीवन हो ,
यही हर दिन मेरी दुआ हो , ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो
✐ आ तेरी उम्र में लिख दू चाँद सितारों से,
तेरा जनम दिन में मनाऊँ फूलों से बहारो से
हर एक खूबसूरती दुनिया से में ले आऊँ
सजाऊँ यह महफ़िल में हर हसीं नज़ारो से
✐ जिंदगी का सबसे बड़ा मुकाम हो आपका,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यही दिल से हमने आपके,
जन्मदिन पर पैगाम भेजा है,
हैप्पी बर्थडे…
✐ चांद सितारों की महफिल सजी है ऐसे,
जैसे दिवाली घर आई है,
आपका जन्मदिन आया है,
हर गली में खुशियों की बहार आई,
जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो।
✐ तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल!
✐ जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो…
✐ तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हाउ उसको क्या गुलाब दू..
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…..
✐ आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
✐ चांद में अगर नूर ना होता,
मैं अगर इतना मजबूर ना होता,
खुद आपको जन्मदिन की बधाई देने आता,
आपका आशियाना इतनी दूर ना होता,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई..
✐ तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पुरी हो तुम्हारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
तोहफा क्या दूँ तुम्हें दुआओं के सिवा,
यही दुआ है, कि बस
खुदा रहे तुम से राजी सदा…
✐ दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…!!
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद
✐ जीवन का रास्ता गुलजार रहे,
चेहरे पर आपकी हमेशा मुस्कान रहे,
दिल से देता हूं दुआ आपकी जिंदगी आबाद रहे,
हैप्पी बर्थडे..
✐ जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे…
✐ उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा,
जन्मदिन मुबारक हो…..
✐ दुआ मिले बडो से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से…
✐ आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
✐ उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं..
✐ लो आज इतनी सी दुआ है खुदा से हमारी,
ज़िंदगी में भर जाए आपके खुशियाँ सारी,
जनमदिन पे मिले आपको सब अपनो को प्यार,
ओर होठों पे आए मुस्कान सब से प्यारी!!
✐ दुआ करते हैं हम सर झुका के ,
आप अपनी मंज़िल को पाये,
अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा आये ,
तो रौशनी के लिए खुद हमको जलाये.
✐ हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहिंवो गुलाब जो आज तक खिला नहिंआज के दिन आपको वो सब कुछ मिलेजो आज तक कभी किसि को मिला नहिं
✐ ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
✐ दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
✐ आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!
✐ दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
✐ चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।
✐ हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन मुबारक हो।
✐ हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
✐ अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन ,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन ,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन ,
चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन ,
आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा ,
जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन
✐ मोती , बेल, फूल , कलियाँ ,
देखो यारों सब तो हैं न ,
आज तुम्हारी सालगिरह है ,
देखो हम को याद तो है न !
✐ फूलों सा महके सदा जीवन तेरा,
खुशियां चूमें हर कदम तेरा,
इस जन्मदिन पर चमको तुम सितारों की तरह,
जन्मदिन की शुभकामना के साथ स्वीकार करो स्नेह मेरा।
✐ मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
✐ आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
✐ ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे…
✐ सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
जन्मदिन मुबारक हो भैया।
✐ ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
✐ जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
✐ गलियों में, सुनसान सड़कों पर हम एक दूसरे के
इस कदर गले लग जाएं कि कभी जुदा न हों।
बीच राहों पर एक दूसरे में इतना खो जाएं कि
दुनिया का होश न हो।
सब ग़म भुला कर बस एक दूसरे को प्यार करें।
सिर्फ यही ख्वाहिश है मेरी।
मेरे प्यार, तुम्हारे बिना मैं अधूरी हूं।
शुक्रिया मेरी जिंदगी में प्यार की बहार लाने के लिए।
हैप्पी बर्थडे
✐ आज के इस जन्मदिन पर जब तुम बूढ़े हो
रहे हो तो मैं दुआ करूंगा कि तुम्हारे
सिर पर जल्द सफ़ेद बाल भी उग आएं।
ऊपरवाला तुम्हारी बुद्धि में भी
कुछ इजाफा करे।
✐ हमारी एक प्यारी सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पुरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनों में,
वो सारी चाहते आपकी पुरी हो…
✐ हर राह बिलकुल आसान हो; हर राह खुशियों से भरी हो; हर दिन आपका खूबसूरत हो; निराला ऐसा ही पूरा जीवन हो; और इनके जैसा ही आपका जन्मदिन हो। हैप्पी बर्थडे!
✐ हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं, वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
✐ दूर हो तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तूम साथ नहीं पर तुम्हारा साया तो हमेशा साथ है,
तूम्हे लगता होगा हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा बर्थडे तो मुझे याद है।
हप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई।
✐ हर पल तो खुसबो में खिले
चमके सदा दिन रात तेरे
खुद को कभी तनहा न समझ न
मेरी दुआ है साथ तेरे।
✐ Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear
Enjoy your day my Dear
✐ मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगे बड़ा सा.
✐ सदा दूर रहो तुम गमो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहन
✐ जब तक चाँद चमकता होगा, नीलगगन की बाँहों में तब तक फूल सितारे होंगे, आपके साथ पनाहों में जब तक सूर्य दमकता होगा, आसमान की राहों में तब तक आप जियेंगे ऐसे, जैसे फूल बहारों में हम सब दोस्त आपके साथी, यही मुरादें मांगेंगे रंग भरें सपनों में प्यारे, सच हो, जो है ख्वाबों में मंत्रमुग्ध हों जाये ज़माना, बोली मीठी मौलिक हो जीवन सदा बसंती बीते, कल्पवृक्ष की छांव में
✐ छोटा होकर बर्थडे मनाया तो याद नहीं था;
जवानी में बर्थडे मनाया तो कोई पास नहीं था;
आज आपका बर्थडे आया तो मुझे बुलाने की
आस नहीं थी;
फिर भी आपने बुलाया है, हमें खुशनसीब बनाया है।
✐ ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई।
✐ मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
की सारी महफ़िल सज जाए हसीन नजारो से,
✐ आज आपके जन्मदिन की बहार आई है,
आपके लिए खुशियां बेशुमार लाई है,
कभी न ओझल हो चेहरे से आपके मुस्कराहट,
बस यही दुआ हमारी दिल से आई है
✐ फूलों सा महके सदा जीवन तेरा,
खुशियां चूमें हर कदम तेरा,
इस जन्मदिन पर चमको तुम सितारों की तरह,
जन्मदिन की शुभकामना के साथ स्वीकार करो स्नेह मेरा।
✐ तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.
✐ तोहफ़ा दिल का दें हम या दें ये चाँद और सितारें,
जन्मदिन पर तुम्हें क्या दें हम यह पूछते है सारे,
अगर कर दूँ यह जान भी तुम पर क़ुर्बान तो कम है,
खुदा करे दामन हर एक ख़ुशी से भर जाए तुम्हारे।
✐ खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
✐ है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको,
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको।
हैप्पी बर्थडे।
✐ हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
✐ जहां की सारी खुशियाँ तुम्हे मिल जाएँ,
अपनों से मिलकर तुम्हारा दिल खिल जाए,
कभी भी ना आएं तुम्हारे चेहरे पर कोई भी परेशानी,
तुम्हारे जन्मदिन पर मेरे दिल से है यह शुभकामनाएं !!
जन्मदिन मुबारक हो
✐ जन्मदिन के यह ख़ास पल हो मुबारक़ तुम्हे,
आँखों में बसे हर नए सपने हो मुबारक़ तुम्हे,
यह ज़िन्दगी जो लेकर आई है तुम्हारे लिए,
उन सब खुशियों की बरसात हो मुबारक़ तुम्हे
जन्मदिन मुबारक़ !!