माँ लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. इस सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु की पत्नी है. लोग इनकी पूजा-अराधना करते है ताकि उनके जीवन धन, सम्पदा, सुख, शांति और समृद्धि आयें. दीपावली के पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है ताकि उनकी कृपा सदा बनी रहे.
✐ माँ लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांती का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
हैप्पी लक्ष्मी पूजन
✐ आपको प्राप्त हो माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद और प्यार,
आपके जीवन में बढ़ता रहे खुशियों का कारोबार.
माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे
✐ माँ लक्ष्मी अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसायें,
लक्ष्मी पूजन की आपको हार्दिक शुभकामनायें.
जय माँ लक्ष्मी
✐ पूरा करती जीवन की सारी कमी,
जय जय जय हो माँ महालक्ष्मी.
✐ माँ लक्ष्मी का जिस घर में वास होता है,
वहाँ सुख-समृद्धि का एहसास होता है.
✐ अगर आप चाहते है जीवन में दुःख ना आये,
तो माँ लक्ष्मी की कृपा से प्राप्त धन को दान में लगाये.
✐ माँ लक्ष्मी की ‘अर्चना’ का पर्व है,
माँ के अष्ट रूपों की ‘भक्ति’ का पर्व है,
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व है,
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व है.
लक्ष्मी पूजा की शुभकामनाएं
✐ माँ लक्ष्मी को रोम-रोम में बसाना है,
माँ की भक्ति में डूब जाना है,
माँ के चरणों में बीते पूरा जीवन
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना है.
✐ गरीबों की गरीबी दूर कर दो माँ,
जरूरतमंदों की झोली भर दो माँ,
अपने ममतामयी हाथों को
भक्तों के सिर पर रख दो माँ.
माँ लक्ष्मी की हार्दिक शुभकामनाएं
✐ ज्ञान प्राप्ति के बाद प्राप्त धन,
या परिश्रम से प्राप्त धन इंसान के
पास लम्बे समय तक टिका रहता है.
✐ आपके घर खुशियों की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का हमेशा वास हो,
हर तरह के संकटों का नाश हो
आपकी जिंदगी का हर पल ख़ास हो.
हैप्पी लक्ष्मी पूजन
✐ माँ के चरणों में शीश हमेशा झुकी रहे,
महालक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे.
✐ उस इंसान की ख्वाहिशें कभी नही रोती है,
जिस इंसान पर महालक्ष्मी की कृपा होती है.