बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता.
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ
वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी ।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखे,भर आया मन।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहे बहन और भाई
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
रक्षाबंधन के पर्व की,
कुछ अलग ही बात है,
भाई बहिन के लिए,
पावन प्रेम की सौगात है,
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार।
रक्षा बंधन मुबारक।
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहिना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्यौहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
सावन की बौछारों के बीच सुंदर पुष्प हैं खिला,
भाई बहन के रिश्ते की हैं यह पावन बेला,
घर में हैं ऐसी चहल पहल जैसे कोई मेला,
बहनों के लिए गीता गा रहा हैं भाई अलबेला।
हैप्पी रक्षाबंधन।
बहिना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,
इस रिश्ते से बहन-भाई का प्यार बाँधा है।
शुभ रक्षा-बंधन
लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान,
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान,
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान,
करता हैं भाई पुरे बहन के अरमान।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
रिश्ता हम भाई बहन का कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगडा,
कभी रोना कभी हँसना, यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
हैप्पी रक्षाबंधन।
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना- झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो,इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में.
हैप्पी रक्षाबंधन।
सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी।
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन।
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा,
मेरा भाई सूरज से भी न्यारा।
भाई ने दिया इतना प्यार,
ये जीवन मैने उसपर वारा।
माँ ने दिया जीवन मगर,
तुमने ही उसे संवारा।
राखी के दिन दुआ है मेरी,
खुशियों से भर जाये उसका जहां सारा।
हैप्पी रक्षाबंधन।
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
हैप्पी रक्षाबंधन।
खुशनसीब है वो भाई
जिसके सर पर बहन का हाथ होता है
चाहे कुछ भी हालात हों
ये रिश्ता हमेंशा साथ होता है
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
बैठे हैं हम इंतजार में,
चाहिये तौहफे हमे हजार में,
तू भले देर से आना भैया,
पर money साथ लाना भैया।
हैप्पी रक्षाबंधन।
यह लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहिना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहिना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
हैप्पी रक्षाबंधन।
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई,
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई,
न देना उसे कोई कष्ट भगवन,
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रेम से सजा हैं ये दिन,
कैसे कटे भाई तेरे बिन,
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं,
तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं।
हैप्पी रक्षाबंधन।
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
कदम तुम्हारे कामयाबी चूमे,
चारो और हो ढेर सी खुशियाँ,
रक्षा बंधन का त्यौहार हो अनमोल
राखी की हो दिल से बधाइयाँ
।हैप्पी राखी।
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहिना यही है ज़िन्दगी का तराना।।
हैप्पी रक्षाबंधन।
मेरी कलाई पे राखी हमेशा सजी रहे बहिना,
जब-जब देखु, तेरी याद आती रहे सदा..
फूलों की तरह महके ज़िंदगी तेरी..
मुस्कुराहट तेरे चेहरे पे खिलखिलाती रहे बहिना…।
हैप्पी रक्षाबंधन।
मुकद्दर में मेरे इतना प्यार लिखा है…
उस खुदा का शुक्रिया अदा मै कैसे करूं….
सोचता हूं दीदी आपकी शान ए सौकत में….
अल्फाज का गुल्दस्ता आपको पेश करूं…
हैप्पी रक्षाबंधन।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है,
मेरी बहना
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है,
बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है,
बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है,
बहनें
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो यह रिश्ता इतना प्यार होता है।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें।
मेरी प्यारी बहिना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है,
तेरी राखी है स्वीकार और वादा है रक्षा का,
मेरी बहिना तू और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना.
राखी की शुभकामनायें।
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
भिड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।