✐ गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश।
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
✐ गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर।
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है, आँखें रहते सूर।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
✐ गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
✐ माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
✐ संस्कार की सान पर, गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार।।
हैप्पी टीचर्स डे
✐ शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है,
ये कबीर बतलाते है ,
क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ,
ईश्वर तक पहुंचाते है !
शिक्षक दिवस कि शुभकामनाये
✐ अक्षर – अक्षर हमें सिखाते ,
शब्द – शब्द का अर्थ बताते ,
कभी प्यार से कभी डाट से
जीवन जीना हमें सिखाते
शिक्षक दिवस कि हार्दिक शुभकामनाये
✐ ज्ञान दीप कि ज्योति जलाकर ,
मन आलोकित कर दे,
विद्या का धन देकर शिक्षक ,
जीवन सुख से भर दे ,
करो प्रणाम अपने गुरु को,
जो सही दिशा दिखा दे ,
यह जीवन उन्होंने संवारा ,
तो क्यों न उन्हें अर्पण दे !
शिक्षक दिवस कि शुभकामनाये
✐ अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.
शिक्षक दिवस पर आप सब को हार्दिक बधाई हो…
✐ गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस पर आप सब को हार्दिक बधाई हो…
✐ जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
शिक्षक दिवस कि हार्दिक शुभकामनाये
✐ अक्षर – अक्षर हमें सिखाते ,
शब्द – शब्द का अर्थ बताते ,
कभी प्यार से कभी डाट से
जीवन जीना हमें सिखाते
शिक्षक दिवस कि हार्दिक शुभकामनाये
✐ गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई हो…
✐ सही क्या है ? गलत क्या है ?
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ?
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,
राहों को सरल बनाते हैं आप।
शिक्षक दिवस पर को हार्दिक बधाई हो…
✐ गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
शिक्षक दिवस पर को हार्दिक बधाई हो…
✐ ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
शिक्षक दिवस पर को हार्दिक बधाई हो…
✐ गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
शिक्षक दिवस पर को हार्दिक बधाई हो…
✐ तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …
शिक्षक दिवस पर को हार्दिक बधाई हो…
✐ आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्य ,
दिया है आपने हर समय इतना सहारा ,
जब भी लगा मुझे कि अब मै हारा ,
शिक्षक दिवस कि शुभकामनाये
✐ माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
हैप्पी टीचर्स डे
✐ गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
✐ गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
✐ साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
✐ अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया हैं,
गुरू कृपा से मैने ये
अनमोल शिक्षा पाया हैं.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
✐ सत्य का पाठ जो पढ़ाएँ
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसन बनाये
वही सच्चा गुरू कहलाये.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!