Happy World Family Day Quotes in Hindi

Happy World Family Day Quotes in Hindi
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई ‘परिवार’ की तरह अनमोल नहीं होता।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

जिस परिवार में माँ-बाप हंसते हैं,
उसी घर में भगवान बसते हैं।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

परिवार से बड़ा कोई धन नहीं, इसलिए परिवार के बिना जीवन नहीं।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

परिवार में जब एक-दूसरे का साथ होता है,
फिर कोई सदस्य कभी भी हिम्मत नहीं खोता है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

जिसके पास परिवार का साथ है,
पास उसके भगवान की सौगात है
जब मुश्किलों में कोई काम ना आए,
वो परिवार ही है जो साथ निभाए।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

माँ-बाप होते हैं परिवार की जान,
बच्चे होते हैं परिवार की शान।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण परिवार और उसका प्यार है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

अगर हर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले व्यवहार और भगवान से पहले माता-पिता को समझे तो ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

जो समय मैंने अपने परिवार के साथ बिताया है वो सबसे सुखद दिन है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

एक परिवार अपने बच्चे की जड़ों को मज़बूत करता है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

एक परिवार उस पेड़ की तरह है जो तेज़ धूप में छाया देता है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं.
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर सभी
देशवासियो को इस
महत्वपूर्ण दिवस की शुभकामनाएँ|

जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

मुस्कान के दायरे में हमेशा दिल खुश नहीं होता
आंसू के नसीब में हमेशा गम नहीं होता
बढ़ जाएं फासले चाहे जितने भी
अपने परिवार के लिए प्यार कभी कम नहीं होता||
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है!
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है!!
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

Leave a comment

Statcounter