✐ दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये !
✐ आप सभी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
जय हिन्द…… जय भारत
✐ आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंन्त्रता दिवस की शुभकामनाएँ
✐ अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
✐ हीरो का अगर जिक्र होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
लिपट कर कई बदन तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
✐ ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में लिपटकर,
सोने में भी सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये !
✐ जिसका ताज हिमालय है
जहा बहती गंगा है
जहा अनेकता में एकता है
‘सत्यमेव जयते’ जहा नारा है
जहाँ मज़हब भाईचारा है
वो वतन इंडिया हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये !
✐ आओ मेहनत को अपना इमान बनाये,
अपने हाथो को अपना भगवान बनाये,
सपनो से भी प्यारा हिन्दुस्थान बनाये,
नया खून है, नयी उमंगें, अब है नयी जवानी,
स्वतंत्र दिन की शुभकामनाये!
✐ हक़ मिलता नहीं लिया जाता है,
आज़ादी मिलती नहीं छीनी जाती है,
नमन उन देश प्रेमियों को,
जो देश की आज़ादी की जंग के लिए
जाने जाते हैं!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये !
✐ ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर…
स्वतंत्रता दिन की हार्दिक शुभकामनाये !
✐ ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों मे खलिश है निकालो इसे,
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचालो इसे…
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
✐ दे सलामी ईस तिरंगे को,
जो हमारी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना ईसका,
जब तक दिल में जान है…
भारत माता की जय !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये !
✐ आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।
चले आओ मेरे परिंदों,
लौट कर अपने आसमान में,
देश की मिटटी से खेलो,
दूर-दराज़ में क्या रखा है।
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं।
✐ ये पेड़ ये पत्ते,
ये शाखें भी परेशान हो जाएं, अगर परिंदे भी,
हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं,
न मस्जिद को जानते हैं,
न शिवालों को जानते हैं,
जो भूखे पेट होते हैं,
वो सिर्फ निवालों को जानते हैं।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।
✐ कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।
✐ संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
✐ तहे दिल से मुबारक करते है,
चलो आज फिर उन आजादी के लम्हो को याद करते है,
कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए,
उनके जज्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते है…
स्वतंत्र दिन की शुभकामनाये!
✐ स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ की आप सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
✐ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ।
✐ दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
✐ हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी एक दिन के बाद।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।
✐ न ज़ुबान से, न निगाहों से,
न दिमाग से, न रंगो से,
न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट से,
आपको जश्ने आज़ादी मुबारक
डायरेक्ट दिल से।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।