✐ मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये !
✐ क्यों मरते हो बेरहम सनम के लिए,
दुपट्टा भी नहीं देगी कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो इस वतन के लिए,
कम से कम तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए…
“जय हिन्द” “जय भारत”
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये !
✐ देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
✐ अगर भारत को है महान बनाना… तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना… ये किसी एक से न होगा.. पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
✐ पहली गोली वो चलाएंगे…… और आखिरी हम… जय हिन्द!!
✐ आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
✐ पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है…
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है…
भारत माता की जय
✐ चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर…
हम उनको सलाम करते हैं…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
✐ घर वाला घर नहीं…
हम में किसी का डर नहीं..
और कुत्ते को शर्म नहीं…
✐ लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..
✐ आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
✐ दिल दिया है जान भी देंगे ,
ऐ वतन तेरे लिए…
✐ सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा ,
हम बुलबुले हैं इसके,
ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!
✐ ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऎसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना…
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
✐ कुछ नशा ‘तिरंगे’ की अान का है,
कुछ नशा ‘मातृभूमि’ की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये ‘तिरंगा’
नशा ये ‘हिंदुस्तान’ की शान का है…
जय हो !
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
✐ आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम न होने देंगे…
वन्दे मातरम!
भारत माता की जय..
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
✐ चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं!
जो मिट गये देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
✐ अनेकता में एकता ही,
हमारी शान है
इसी लिए मेरा,
भारत महान है।
~15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं।
✐ मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो वस्त्र मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
जय हिन्द।, जय भारत।
✐ कुछ तो बात है,
मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं,
लोग यहाँ रहने के लिए।
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं।
✐ मोहब्बत का दूसरा नाम हैं मेरा देश,
अनेको में एकता का प्रतिक हैं मेरा देश
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिन्दू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।
जय हिन्द।, जय भारत।
✐ खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं।
✐ नज़ारे नज़र से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं।
✐ मेरा वजूद मेरे वतन से है,
मुझे गुरुर अपने वतन पे है,
चाहते होंगे लोग बहुत कुछ,
मेरी चाहत मेरी जिंदगी वतन से है।
जय हिन्द।।
✐ ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं?
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी है।
जय हिन्द, जय भारत।।
✐ फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ के नहीं की जाती।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई हो।