माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा
ये नफरत बुरी है,
न पालो इसे दिलो मे..
खलिश है, निकालो इसे
न तेरा, न मेरा,
न इसका, न उसका,
ये सब का वतन है. बचा लो इसे..
हैप्पी रिपब्लिक डे
आओ झुक कर करें सलाम उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
कितने खुशनसीब हैं वो लोग
जिनका खून वतन के काम आता हैं.
हैप्पी रिपब्लिक डे
आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी
देशभक्त शहीदों के बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम…
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे…
भारतीय है हम।
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाये !
आप सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
यह न पूछे की देश ने आपके लिए क्या किया, बल्कि यह पूछे आप देश की लिए क्या कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर हम इस दिन को एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्रेम के साथ मनाएं।
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए !
भारतीय होने पर करो गर्व, चलो मनायें लोकतंत्र का पर्व। देश के दुश्मनों को हम मिलकर हरायें। अपने घरों में तिरंगा लहरायें।