एक देश अपना भारत, जो बने श्रेष्ठ भारत.
पूरी दुनिया में चलो नाम कमाए, सब मिलकर एक मजबूत गणतन्त्र बनाये.
यह है बलिदानों की धरती, हर कोई करता इसे सलाम. बहती है यहाँ प्रेम की गंगा, हर दिल में बसता है भगवान.
हमको मिला है एक संविधान, जिसमे है हमारा सुखी विधान.
मेरा देश भारत पूर्ण रूप से स्वतंत्र है, क्योंकि हर एक व्यक्ति यहां गणतंत्र है।
महान देशभक्तों के बलिदान से आजाद हुए हैं हम, इसलिए उनके सम्मान में आज इकट्ठा हुए हैं हम।
गाँधी जी का था यह सपना, हो गणतन्त्र देश भी अपना
देशभक्तों के बलिदान से आजाद हुए है हम, कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना भारतीय है हम.
हमें जान से प्यारा यह गणतन्त्र हमारा है, याद रखेंगे शहीदों को जो बलिदान तुम्हारा है.
कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी.
कसम गणतंत्र दिवस पर ये खायेगे, हम सभी एकजुटता से मिलकर रहेंगे.
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है, हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है.
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है,
देशभक्तों के बलिदान से आजाद हुए है हम, कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना भारतीय है हम.
ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही हे धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर.