Republic Day Hindi Messages

प्रजाकसत्ताक दिन हिन्दी संदेश !

गाँधी स्वप्न जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करे वो मेहनत,
जो की थी वीरोने, और भारत गणतंत्र बना.
हॅपी प्रजासत्ताक दिन.

कुछ नशा ‘तिरंगे’ की आन का है.
कुछ नशा ‘मातृभूमि’ की शान का है.
हम लहराएँगे हर जगह ये ‘तिरंगा’
नशा ये ‘हिन्दुस्तान’ की शान का है..
जय हो..

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्यूंकी भारत हमारा देश हैं अब दोबारा इस पर कोई आच ना आने देंगे
हॅपी प्रजासत्ताक दिन.

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है.
हॅपी प्रजासत्ताक दिन.

अलग है भाषा, धर्म जात
और प्रांत, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें

१०० करोड़ से ऊपर की आबादी,
२८ स्टेट्स,
१५ भाषाएँ,
फिर भी हम सब एक हैं.
“जय हिन्द”

ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आये

तीन रंग का नही ये वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं,
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं
जय हिन्द!

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
कितने खुशनसीब हैं वो लोग
जिनका खून वतन के काम आता हैं

दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
हैप्पी रिपब्लिक डे

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हैप्पी रिपब्लिक डे

तीन रंगों का बना तिरंगा निर्मल गंगा की धरा,
सबकी आँखो का तारा ऊंचे ऊंचे परबत
नील गगन है न्यारा
दुनिया में सबसे है प्यारा भारत देश हमारा

आन देश की शान देश की देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहेचान है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल मै

गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

दिल एक है जान एक है हमारी, हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें..

न सर झुका है कभी
और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें
सच में ज़िन्दगी है वही
जिओ सच्चे भारतीय बन कर गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम.
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

आज सलाम है उन वीरों की माँ के लिए
जिनके कारण ये दिन आता है
वो खुशनसीब माँ होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है

खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
चढ़ गए जो हंसकर सूली
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको सलाम करते है

वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Indian Republic Day
वह शाम जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो ज़ज्बा जो क़ुर्बान हो जाए वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिन्दुस्तान के लिए।
हैप्पी रिपब्लिक डे

आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत देश के काम आया है
Happy Republic Day!

ये नफरत बुरी है,
न पालो इसे दिलो मे..
खलिश है, निकालो इसे
न तेरा, न मेरा,
न इसका, न उसका,
ये सब का वतन है. बचा लो इसे..
जय हिन्द

सोने के कफ़न मे लिपट मारे शशक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नही होता.
जय हिंद

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से।

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..

फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

Leave a comment

Statcounter