Sukh Hindi Suvichar Images ( सुख पर अनमोल सुविचार इमेजेस )

Sukh DukhDownload Image
सुख दुःख तो अतिथि है,
बारी बारी आयेंगे चले जायेंगे..

यदि वो नहीं आयेंगे तो,
हम अनुभव कहाँ से लायेंगे..

Life का सबसे बड़ा सुख
खुद की सहायता करके नहीं
दुसरो को सहायता करने से मिलता है।
जो कभी भी कोई भी पा सकता है।

आदमी अपना दुख तो किसी तरह बर्दाश्त कर लेता है,
लेकिन उससे दूसरों का सुख बर्दाश्त नही होता।

दुःख में स्वयं की एक अंगुली
आंसू पोंछती है,
और सुख में दसो अंगुलियाँ
ताली बजाती है,
जब स्वयं का शरीर ही ऐसा
करता है तो
दुनिया से क्या गिला-शिकवा
करना…!!
अतः
हँसते रहिये, हँसाते रहिये
और
सबका भला करते रहिये..!! 🙂

सुख हमें नहीं मिल सकता
यदि विश्वास हम किन्हीं चीजों में करें,
और अमल करें किन्हीं और चीज़ों पर।

सच बात तो यह है की ,
जीवन के सारे दुखों का एक ही Reason है
……वह है चिंता …!
कष्ट आने से पहले बार-बार उसकी आशंका की Habit छोड दे,
तो हमारे कष्ट अपने आप ही दूर हो जायेंगे |

अगर थोड़े से आराम को छोड़ने से व्यक्ति
एक बड़ी खुशी को देख पाता है,
तो एक समझदार व्यक्ति को चाहिए कि
वह थोड़े से आराम को छोड़कर
बड़ी खुशी को हासिल करे |

ज़िन्दगी सिक्के के दो पहलुओं की तरह है!
कभी सुख तो कभी दुःख,
जब सुख हो तो घमंड मत करना,
और जब दुःख हो तो थोड़ा सब्र जरूर करना…

साझा की गई खुशी दुगनी होती है,
साझा किया गया दुख आधा होता है।

ज़िन्दगी सिक्के के दो पहलुओं की तरह है !
कभी सुख तो कभी दुःख, जब सुख हो तो घमंड मत करना,
और जब दुःख हो तो थोड़ा सब्र जरूर करना…

जीवन के प्रति जिस व्यक्ति कि
कम से कम शिकायतें है, वही इस जगत में
अधिक से अधिक सुखी है।

चाहे राजा हो या किसान,
वह सबसे ज़्यादा सुखी है,
जिसको अपने घर में
शान्ति प्राप्त होती है। ~ गेटे

जीवन का वास्तविक सुख,
दूसरों को सुख देने में हैं,
उनका सुख लूटने में नहीं।
~ मुंशी प्रेमचंद

More Pictures

  • Kuchh Log Kismat Ki Tarah Hote Hai
  • Aapki Ek Muskan
  • Safal Rishtey Is Baat Par Nirbhar Karte Hai
  • Bura Vakt Batakar Nahi Aata
  • Saibaba Karm Quote In Hindi
  • Parivar Hindi Suvichar
  • Jivan Me Hum Dosto Ko Kabhi Nahi Khote Hai
  • Bina Kitabo Ki Zindagi Suvichar

Leave a comment