Suprabhat Motivational Shayari Images ( सुप्रभात प्रेरणादायक हिंदी शायरी इमेजेस )

Download Image

सुप्रभात
ज़माने में आये हो तो जीने का हुनर भी रखना..
दुश्मनों से कोई खतरा नहीं बस अपनो पे नजर रखना.!!

Suprabhat Shayari Manzile Badi Jiddi Hoti HaiDownload Image

उम्र को हराना हो तो शौंक सदा जिंदा रखिए,
घुटने चलें ना चलें मन उड़ता परिंदा रखिए।
सुप्रभात

न तेरी शान कम होती,न रुतबा घटा होता,
जो गुस्से से कहा,वही हंस के कहा होता।
सुप्रभात

सुप्रभात…
खुशी उन्हें नही मिलती
जो झींदगी को अपनी शरतों पे जीते हे
खुशी तो उन्हें मीलती हे
जो दुसरेकी खुशी के लिये
अपनी झींदगी के मायने बदल देते हे
आपका दिन अद्भूत रहे..!

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है
सुप्रभात

आसमां में मत ढूंढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए ज़मीं भी जरुरी है.!
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मज़ा ही क्या,
जीने के लिये एक कमी भी जरुरी है.!
सुप्रभात

सुप्रभात
जिंदगी जीनेका मकसद खास होना चाहिये
ओर अपने आपमें विश्वास होना चाहिये
जीवनमें खुशीयोंकी कमी नहीं
बस खुशीयाँ मनानेंका अंदाज होना चाहियें
आपका दिन खुषीयोंसे भरा रहे…..

सुप्रभात..!
मेहनत लगती हे सपनो को सच बनाने मे
हौसला लगता हे बुलंदीओ को पाने मे
बरसो लगते हे जींदगी बनाने मे
ओर जींदगी फीरभी कम पडती हे
रिश्ते निभाने मे
आपका दिन मंगलमय हो..!

सुप्रभात!
ऐ दोस्त
तुम पे लिखना शुरू कहा से करूँ?
अदा से करूँ या हया से करूँ?
तुम्हारी दोस्ती इतनी खुबसूरत है.
पता नहीं की तारीफ जुबा से करू या दुआ से करूँ?

सुप्रभात
परिन्दों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की..
वो खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमानों की..
रखते हैं जो होसला आसमां को छूने का..
उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की..!!!

सुप्रभात
लफ्झ ही ऐसी चीझ है
जिसकी वजहसे इंसान
या तो दिलमे उतर जाता हे
या तो फिर दिलसे उतर जाता हे

सुप्रभात
जियों इतना कि जिंदगी कम पड जाये
हसों इतना कि रोना मुश्कील हो जाये
किसी चीझ को पाना तो किस्मत की बात है
मगर कोशीश इतनी करो के ईश्वर देने पे मजबूर हो जाये
आज आपकी हर ख्वाहीश पूरी हो

सुप्रभात!
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.

ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिन्दा रख,
सुल्तान भी बन जाये तो, दिल में फ़क़ीर जिन्दा रख।

आसमां पे ठिकाने,किसी के नहीं होते,
जो ज़मीं के नहीं होते, वो कही के नहीं होते।

सुप्रभात
ऊँची उड़ान और खुला आसमान कितना ही सुन्दर क्यूँ ना हो,
सुखद और सुकून से भरा तो अपना छोटा सा बसेरा ही है।

सुप्रभात !
छोटीसि जिंदगी मे मुश्कीले बहोत हे
कुछ अछ्छे कुछ बुरे काफीले बहोत हे
हालात कुछभी हो रुकना मत
इस सफर के बाद मँझीले बहोत हे
आपका दिन प्रसन्न रहे…

सुप्रभात
जीवन का इमतीहान आसान नहीं होता
बीना संघर्ष कोई महान नहीं होता
जब तक ना पडे हथोड़े की मार
तब तक तो पथ्थर भी भगवान नहीं होता
आपका यह दिन आनंदमय रहे

More Pictures

  • Suprabhat Hindi Suvichar
  • Suprabhat Motivational Message In Hindi
  • Khubsurat Subah Motivational Shayari
  • Suprabhat Prernatmak Shayari
  • Suprabhat Aasmaan Shayari
  • Suprabhat Parivaar Shayari
  • Suprabhat Zindagi Shayari
  • Suprabhat Hindi Shayari

Leave a comment