Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
सुप्रभातम् मित्रो , यहाँ पे इस पोस्ट में सुप्रभातम् संदेश का इमेजेस के साथ बेहतरीन कलेक्शन है जिसे आप Facebook , Whatsapp, Instagram जैसे सोशल साइट्स पे अपने मित्रो के साथ शेर कर सकते है.
Download Image
रिश्तें, मित्रता और प्यार
हर जगह पाये जाते है,
परन्तु ये ठहरते वहीं है जहाँ पर
इन्हें आदर मिलता है !!
सुप्रभातम्
Download Image
आसान नहीं होता किसी ताले की चाबी होना,
गहराई में समाकर दिल जीतना पड़ता है !!
सुप्रभातम्
अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो, तो कोई भी रिश्ता नाकाम नहीं होता साहब !!
सुप्रभातम
दुआ है जिन लम्हों में आप मुस्कुराते हो, वो लम्हें कभी ख़तम ना हो !!
सुप्रभातम
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता हैं,
देर करने वाले इन्हें हमेशा खो देते हैं !!
सुप्रभातम्
“सुबह” आई है।
“शाम” भी आयेगी
“आज” आया है।
“कल” भी आयेगा
“दुःख” आया है।
“सुख” भी आयेगा
“कुदरत” की “चिन्ता”
“कुदरत” पर ही “छोड” दें
हे “मानस” तु “चाह” कर भी “बदल” नहीं सकता
इस “दस्तूर” को
फिर क्यों कल की “फिक्र” में
“आज “को “बदलने” पर “तुला” है।
सुप्रभातम
सुप्रभातम
अच्छे काम करते रहिये
चाहे लोग तारीफ करें या न करें
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है
‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.
सुप्रभातम
पहाड़ चढ़नेवाला व्यक्ति झुककर चलता है
और उतरनेवाला कड़क चलता है
कोई अगर झुककर चल रहा है
मतलब ऊंचाई पर जा रहा है
और कोई अकड़ कर चल रहा है
मतलब निचे जा रहा है
आपका दिन मंगलमय हो
आज का विचार
प्रशंसा” से “पिघलना” मत,
“आलोचना” से “उबलना” मत,
निस्वार्थ भाव से कर्म कर
क्योंकि इस “धरा” का,
इस “धरा” पर,
सब “धरा रह जाऐगा ।
शुभ प्रभातम
अहम जिनमें कम होते हैं,
अहमियत उनकी ज्यादा होती है !!
सुप्रभातम्
जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगे,
तो समझ लो तरक्की कर रहे हो तुम !!
सुप्रभातम्
अगर कोई आपको नीचा दिखाना चाहता है,
तो इसका मतलब है आप उससे ऊपर है !!
सुप्रभातम्
गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से बेहतर है,
सही दिशा में अकेले चलें !!
सुप्रभातम्
बदलना तय ही है हर चीज का इस संसार में,
बस किसीका दिल बदलेगा और किसीके दिन !!
सुप्रभातम्
मैं शून्य हूँ मुझे पीछे ही रखना,
मेरा फर्ज सिर्फ आपकी कीमत बढ़ाना है !!
सुप्रभातम्
रिश्तें शब्दों के मोहताज नहीं होने चाहिए,
अगर एक खामोश है तो दुसरें को आवाज देनी चाहिए !!
सुप्रभातम्
सुप्रभातम्
सभी को सुख देने की क्षमता भले ही आप के हाथ में न हो,
किन्तु किसी को दुःख न पहुँचे यह तो आप के हाथ में ही है !!
सुप्रभातम्
थोड़ासा छुप-छुप कर खुद के लिए भी जी लिया करो,
कोई नहीं कहेगा की थक गए हो आराम करो !!
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता,
क्योंकि पंछी डाली पर नहीं अपनें पंखों पर भरोसा करता है !!
सुप्रभातम्
बहुत मुश्किल भी तो नहीं जिंदगी का सच समझना,
जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं आप बस खुद बैठकर देखिये !!
सुप्रभातम्
Tag: Smita Haldankar