Vandemataram Bharat Mata Ki Jai

Download Image
जय भारत माता
परी हो तुम गुजरात की,
रूप तेरा मद्रासी !

सुन्दरता कश्मीर की तुम में,
सिक्किम जैसा शर्माती !!
.
खान-पान पंजाबी जैसा,
बंगाली जैसी बोली !

केरल जैसी आंख तुम्हारी,
है दिल तो तुम्हारा दिल्ली !!

महाराष्ट्र तुम्हारा फ़ैशन है,
तो गोवा नया जमाना !

खुशबू हो तुम कर्नाटक की,
बल तो तेरा हरियाणा !!

सीधी-सादी उड़ीसा जैसी,
एम.पी. जैसा मुस्काना !

दुल्हन तुम राजस्थानी जैसी,
त्रिपुरा जैसा इठलाना !!

झारखंड तुम्हारा आभूषण,
तो मेघालय तुम्हारी बिन्दिया है !

सीना तुम्हारा यू.पी है तो,
हिमाचल तुम्हारी निन्दिया है !!

कानों का कुंडल छत्तीसगढ़,
तो मिज़ोरम तुम्हारी पायल है

बिहार गले का हार तुम्हारा,
तो आसाम तुम्हारा आंचल है !!

नागालैंड- आन्ध्र दो हाथ तुम्हारे,
तो ज़ुल्फ़ तुम्हारा अरुणाचल है

नाम तुम्हारा भारत माता,
तो पवित्र तुम्हारा उत्तरांचल है !!

सागर है परिधान तुम्हारा,
तिल जैसे है दमन-द्वीव !

मोहित हो जाता है सारा जग,
रहती हो तुम कितनी सजीव !!

अंदमान और निकोबार द्वीप,
पुष्पों का गुच्छ तेरे बालों में !

झिल-मिल, झिल-मिल से लक्षद्वीप,
जो चमक रहे तेरे गालों में !!

ताज तुम्हारा हिमालय है,
तो गंगा पखारती चरण तेरे !

कोटि-कोटि हम भारत वासियों का,

स्वीकारो तुम नमन मेरे !!
जय हो।

भारत माता की जय।
15अगस्त स्वतंत्रता दिवस की
अग्रिम शुभकामनाएँ

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment