Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Download Image
आई बसंत और खुशियाँ लायी,
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के,
चारों और जैसे सुगंध छाई,
फूल अनेकों महके बसंत के।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Download Image
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
आपके द्वार सरस्वती विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Download Image
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन, हर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्यौहार।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
Download Image
उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली,
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Download Image
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो,
पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Download Image
साहस शील ह्रदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे
हे वीणा वादिनी, ऐसा आशीर्वाद
तू सबके सिर दे
बसंत पंचमी की बधाई
Download Image
सरसों के पीले-पीले फूल खिले,
बरसे रंग पीला आसमान से,
सबके जीवन में महके सुगंध,
आपको बसंत पंचम की बधाई।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Download Image
मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
Download Image
बहारो में बहार बसंत, मीठा मौसम मीठी उमंग,
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी!
Download Image
शुभ प्रभात माँ सरस्वती 🌹🙏
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Download Image
हल्के-हल्के से हो बादल
खुला-खुला सा हो आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
Download Image
वीणा लेकर हाथ मे,
माँ सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद आपको हर दिन.
बसंत पंचमी की शुभ कामनायें!
Download Image
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
कमल पुष्प पर आसीत माँ देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो अपने कर्मो से महान बनो
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
Download Image
बसंत पंचमी की शुभकामना
आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के।
Download Image
“जीवन का यह बसंत
खुशियाँ दे अनंत
प्रेम और उत्साह का
माँ सरस्वती भर दे
जीवन में रंग”
हैप्पी बसंत पंचमी !!
Download Image
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Download Image
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
आपके द्वार सरस्वती विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Download Image
लेके मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Download Image
मातु सूर्य कान्ति तव,
अन्धकार मम रूप। डूबन से रक्षा करहु
परूँ न मैं भव कूप॥ बलबुद्धि विद्या देहु मोहि,
सुनहु सरस्वती मातु। राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु॥
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
बसंत के आगमन से सराबोर मन
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
बसंत पंचमी की शुभकामना
Download Image
बसंत पंचमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की।
Download Image
हेप्पी वसंतपंचमी
Download Image
जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग ।
हेप्पी बसंत पंचमी
Tag: Smita Haldankar