Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
मजदूर अपना कर्म करता जरूर हैं,
इसलिए देश को उस पर गुरूर हैं.
Download Image
हाथो में लाठी हैं,
मजबूत उसकी कद-काठी हैं,
हर बाधा वो कर देता हैं दूर,
दुनिया उसे कहती हैं मजदूर.
Download Image
परेशानियाँ बढ़ जाए तो इंसान मजबूर होता हैं,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता हैं.
Download Image
किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिये कि मजदूर हैं हम.
Download Image
जिन्दगी दिन-प्रतिदिन मजदूर हुई जा रही हैं,
और लोग ‘इंजिनियर साहब’ कहके ताने दिए जा रहे हैं.
Download Image
अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता हैं,
मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैं.
Download Image
किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिये कि मजदूर हैं हम.
Download Image
मैं मजदूर हूँ मजबूर नहीं,
यह कहने में मुझे शर्म नहीं,
अपने पसीने की खाता हूँ,
मैं मिटटी को सोना बनाता हूँ.
Download Image
होने दो चरागाँ महलों में
क्या हम को अगर दीवाली हैं,
मजदूर हैं हम मजदूर हैं हम
मजदूर की दुनिया काली हैं.
-जमील मजहरी
Download Image
आने वाले जाने वाले के लिए,
आदमी मजदूर हैं राहें बनाने के लिए.
-हफ़ीज जालंधरी
Download Image
सो जाता हैं फुटपाथ पे अखबार बिछा कर,
मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता.
-मुनव्वर राना