World Aids Jagrukta Slogans in Hindi

World Aids Jagrukta Slogans in HindiDownload Image
विश्व एड्स दिवस
एड्स खत्म होगी जागरूकता फैलाने से,
यह बढ़ता नहीं है एड्स पीड़ित को छूने से.

एड्स की बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाओ,
लोगो को इस दिन का मुख्य उद्देश्य समझाओ।

आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाएं,
लोगो में इस विषय पर जागरूकता जगाएं।

शिक्षा और जागरूकता का अभाव है,
इसलिए एड्स पीड़ित के प्रति भेदभाव है.

डर को अपने मन से निकालो,
एड्स पीड़ितों के प्रति भ्रांतियाँ न पालो।

विश्व एड्स दिवस खुलकर मनाओ,
एड्स के बचाव की जानकारी सब तक पहुचाओं।

विश्व एड्स दिवस को मनाना है,
जागरूक बनकर, जागरूकता फैलाना है.

एड्स पीड़ितों के प्रति रखो सम्मान,
एड्स दिवस पर चलाओ जागरूकता अभियान।

जागरूक बने और एड्स से बचे,
असुरक्षति यौन सम्बन्ध को न करे.

संक्रमित सुई संक्रमित खून,
यही हमारी पहली भूल.

सही जागरूकता और जानकारी से,
बच सकते है आप एड्स की बीमारी से.

भ्राँतियाँ मिटा दो जमाने से,
एड्स नहीं फैलता है साथ खाने से.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment