World Polio Day Shayari In Hindi

World Polio Day Shayari In HindiDownload Image
देश के भविष्य को अपंग होने से बचाना है,
देश के हर बच्चे को पोलियो की दवा पिलाना है.
विश्व पोलियो दिवस

देश के भविष्य को अपंग होने से बचाना है,
देश के हर बच्चे को पोलियो की दवा पिलाना है.

मन से सारे भ्रम और डर निकाल दो,
0-5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो ड्राप दो.

पोलियो की दवा अपने बच्चों को जरूर पिलायें,
आपको विश्व पोलियो दिवस की शुभकामनायें.

बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है,
इसलिए पोलियो की दवा देना जरूरी होता है.

अगर पोलियो दवा के बारें में कोई फैलायें अफवाह,
तो दवा पिलाने वाले या किसी समझदार व्यक्ति से ले सलाह.

पोलियो को भगाकर देश के बचपन को बचाना है,
इस संदेश को शेयर करके पूरे देश में फैलाना है.

पोलियो मुक्त भारत को बनाये रखना है,
देश की युवाओं में जागरूकता बढाये रखना है.

अगर आप अपने बच्चों से करते है प्यार,
तो वक़्त पर बच्चों को दे पोलियो की खुराक.

पोलियो की बीमारी को जड़ से मिटाना है,
इक नया इतिहास बनाकर दुनिया को दिखाना है.

पोलियो का कोई इलाज नही है,
दो बूँद दवा ही बचाव सही है.

बच्चों की जिन्दगी को मजबूत आधार दें.
देश से पोलियो के पाँव उखाड़ दें.

माता-पिता की है यह जिम्मेदारी,
बच्चों को पोलियो पिलाकर दूर करे बीमारी.

माता-पिता होने का फर्ज जरूर निभाएं,
अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएं.
विश्व पोलियो दिवस की शुभकामनायें.

पोलियो को जड़ से मिटायें,
बच्चों को पलियो की दवा पिलायें.
विश्व पोलियो दिवस की शुभकामनायें.
दो बूँद से होती है बच्चों की रक्षा,
दो बूँद से पूरे जीवन की सुरक्षा.

अंगघात की बीमारी हमेशा रहेगी दूर,
बच्चों को पोलियों की दवा पिलाये जरूर।
विश्व पोलियो दिवस

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment