Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
विश्व मृदा दिवस
मिट्टी में जीवन है अपना,
प्रदूषित होने से बचाना मेरा सपना.
बंजर धरती करे पुकार,
पेड़ लगाकर करो श्रृंगार.
मिट्टी को प्रदूषित होने से नही बचाओगे,
तो खाने के लिए अनाज कहाँ से लाओगे.
प्रदूषित मिट्टी में नहीं होगा दम,
रासायनिक खाद का प्रयोग करे कम.
मृदा प्रदूषण रोककर, मिट्टी की शक्ति बढायें,
कचरें, तेल और ईधन को मिट्टी में न मिलायें.
घरेलू कचरे का उचित समाधान,
मृदा प्रदूषण का उचित निदान.
मृदा शक्ति को बढायें,
प्राकृतिक खेती को अपनायें.
मिट्टी को प्रदूषित होने से नही बचायेंगे,
तो भूख और बीमारी से मर जायेंगे.
अगर मिट्टी प्रदूषित हो जायेगी,
तो भविष्य इंसान को कहाँ ले जायेगी.
मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढायें,
गोबर या देशी खाद को अपनायें.
यदि अनाज-फल-फूल चाहिए,
मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाइए.
आओ मिलकर कदम बढायें,
मृदा प्रदूषण को जड़ से हटायें.
मातृभूमि इंसान को कितना कुछ देता है,
फिर भी इंसान इसे प्रदूषित कर देता है.
मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाओगे,
भविष्य में तुम खुशियाँ लाओगे.
मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बनायें रखे,
प्राकृतिक संसाधनों को बचायें रखे.
स्वस्थ धरा, खेत हरा.
मृदा प्रदूषण पर प्रतिबन्ध लगायें,
पेड़ लगाकर, पर्यावरण बचायें.
मृदा प्रदूषण को रोकने में सहयोग करे,
रासायनिक खादों का कम उपयोग करें.
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar