World Sparrow Day Slogans In Hindi

World Sparrow Day Slogans In HindiDownload Image
“आओ गौरैया बचाए”
“गौरैया को बचाना हमारा कर्तव्य हैं.”

“गौरैया हैं तो हम हैं.”
“बहुत देर होने से पहले गौरैया को बचा लीजिए।”

“गौरैया ने इंसानों की हमेशा मदद की हैं, आओ अब हम इनकी मदद करे इन्हें बचाए।”

“हमारे आसपास गौरैया का न सुनना इस ग्रह के लिए खतरा है।”

“घर की बेटी सी लगती हैं गौरैया, आओ आँगन में खेलती बेटी बचाए.”

“आओ आंगन और छत पर रखे दाना पानी,
इसी से बचेंगी हमारी प्यारी चिड़ियाँ रानी ”

“हर घर की छत पे पानी रखना हैं, गौरैया की प्यास बुझाना हैं”

“गौरैया को हमारे प्यार, ध्यान और स्वस्थ आवास की आवश्यकता है।” –

“आओ हम आगे आये, मासूम गौरेया को बचाए”

“गौरैया को बचाते हैं. चलो यह मुहीम चलाते हैं.”

“जन-जन को करे जागरूक, गौरेया को बचाए हजूर”

“गौरैया को बचना हैं, वापस चहचहाट आंगन में लाना हैं”

“चलो पुण्य कमाते हैं गौरैया को बचाते हैं”

“सुने पड़े आँगन में फिर से चहचहाट लाये चलो गौरेया बचाए”

“आओ एक कदम हम भी बढ़ाये, घर में वापस चहचहाट चिड़ियों की लाये” –

“अगर रखना हैं रौशनदान, आंगन को गुलज़ार, तो गौरैया को बचाना हैं यार” –

“ना बनो तुम बेरहम, दिखाओ चिड़ियों पर रहम” –

“हमें अब गौरैया की रक्षा करने की जरूरत है”

पहले उड़ती – फिरती थी,ये हर डाली – डाली।
कौन – थी ये चिड़िया प्यारी ?क्या नाम है इसका,जरा – पूछो भईया ?अरे ये चिड़िया है – गौरैया।।

आओ हम आगे आये, मासूम गौरेया को बचाए ….।।

सुने पड़े आँगन में फिर से चहचहाट लाये चलो गौरेया बचाए ….।।

आओ एक कदम हम भी बढ़ाये, घर में वापस चहचहाट चिड़ियों की लाये ….।।

आओ आंगन और छत पर रखे पर दाना पानी और इसी से बचेंगी हमारी प्यारी चिड़ियाँ रानी ….।।

हर घर की छत पे पानी रखना हैं, गौरैया की प्यास बुझाना हैं ….।।

गौरैया को बचना हैं, वापस चहचहाट आंगन में लाना हैं ….।।

अगर रखना हैं रौशनदान, आंगन को गुलज़ार, तो गौरैया को बचाना हैं यार ….।।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment