Ya Allah! Shubh Prabhat! He Ram!

Allah Ram Shubh PrabhatDownload Image
या अल्लाह! शुभ प्रभात! हे राम!
भगवान: एक सत्य
भगवान कहो या शक्ति(science)
अल्लाह कहो या राम
सबका मतलब एक
सबका एक ही नाम

जो है निराकारी
कैसा उसका आकार
फिर काहे का बैर
फिर काहे का प्यार
ना मानो तो सब सुखमय
मानो तो परसे दुःख के पैर

जो बनी भगवान की धारणा
उसे मानते सब जन मान
और असली भक्त मान खुद को
है उससे अंजान

ठहराते उसे गलत जो बुरा किया हमारे संग
और अच्छा हुआ तो चढ़ाते भांग का रंग

प्रभु की इच्छा पर टिका दिया सारा संसार
और जगत में गलती करते फिरते
देते दोष अपार

अन्धविशास के चश्मे पहने बैठे हम
और धर्म के ठेकेदारों को किस्मत दे बैठे हम

बहुत लूट लिया उस भगवान के नाम पर
अब बंद करो ये धोखेबाज़ी प्रभु के नाम पर

जो मंदिर में विराजे सिर्फ वही भगवान नहीं
मन के मंदिर में झांको, भगवान विद्यमान वहीँ।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment